ETV Bharat / state

कब होंगे पंचायती राज चुनाव, सरवीण चौधरी ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:32 PM IST

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि पंचायती राज्य चुनाव निर्धारित समय के अनुसार ही होंगे. शहरी विकास मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह बड़ा बयान दिया है.

Sarveen Chaudhary
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी

हमीरपुर: कोरोना संकटकाल के बीच हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे. पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि पंचायतीराज चुनावों को कोरोना संकट की वजह से टाला जा सकता है, लेकिन शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि पंचायती राज्य चुनाव प्रदेश में निर्धारित समय के अनुसार ही होंगे.

शहरी विकास मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह बड़ा बयान दिया है. शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वह भी चाहते थे कि चुनाव थोड़ा एक्सटेंड कर दिए जाएं, लेकिन पिछले दिनों अधिकारियों से बैठक हुई है तो यह लग रहा है कि अब पूर्व निर्धारित समय पर ही चुनाव करवाई जाएंगे.

वीडियो

आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच में चुनाव करवाना अपने आप में बड़ी चुनौती है. प्रदेश में 3000 से अधिक पंचायतें और 50 से अधिक शहरी नगर निकाय हैं. इन परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंचायती राज चुनाव शायद कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए जाएं, लेकिन अब शहरी विकास मंत्री ने बयान देकर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.