ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में 3500 से अधिक कला अध्यापकों के पद रिक्त, नवगठित सरकार के समक्ष संघ ने रखी मांग

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 5:05 PM IST

बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को बाल स्कूल खेल मैदान में आयोजित की गई. इस दौरान बेरोजगार कला अध्यापक संघ हमीरपुर की जिला अध्यक्ष अंजना कुमारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में कला अध्यापकों के 3500 से अधिक पद रिक्त चले हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य संयुक्त निदेशक हेड मास्टर संघ की राज्य स्तरीय बैठक का जिला मुख्यालय हमीरपुर में रविवार को आयोजित हुई. इस बैठक में संघ ने लंबित मांगोंं प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की.

Unemployed Art Teachers Association
बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक.

हमीरपुर: बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को बाल स्कूल खेल मैदान में आयोजित की गई. जिसमें जिला हमीरपुर के सभी बेरोजगार कला अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर बैठक में नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. बेरोजगार कला अध्यापक संघ हमीरपुर की जिला अध्यक्ष अंजना कुमारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 3500 से अधिक कला अध्यापक के पद रिक्त चले हुए हैं.

अंजना कुमारी ने अपनी और अपनी कार्यकारिणी की ओर से सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेरोजगार कला अध्यापक ने नई सरकार से काफी उम्मीदें लगाई हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार उनकी मांगों को सुनेगी व कला अध्यापक कम से कम 3500 पद स्वीकृत कर जल्दी से जल्दी भरने की कोशिश करेगी. (Unemployed Art Teachers Association)

संघ ने यह भी मांग कि है की जो 100 बच्चों की कंडीशन जो लगाई है मिडिल स्कूलों से उसे हटाया जाए व मिडिल स्कूल में भी कला अध्यापकों की नियुक्ति की जाए. कला अध्यापकों यह भी मांग रखी है कि जो कला अध्यापक का स्टेट कैडर कर दिया गया है उसे फिर से जिला कैडेट कर दिया जाए. इस अवसर अंजना कुमारी, दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, रूपचंद, नीरज कुमार, संजय, राजकुमार, पंकज कुमार व राकेश कुमार उपस्थित रहे.

वहीं, हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य संयुक्त निदेशक हेड मास्टर संघ की राज्य स्तरीय बैठक का जिला मुख्यालय हमीरपुर में रविवार को आयोजित हुई. इस बैठक में संघ ने लंबित मांगोंं प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य विजय गौतम ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान हिमाचल में सरकार के गठन का स्वागत और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी बधाई दी गई.

माचल प्रदेश प्रधानाचार्य संयुक्त निदेशक हेड मास्टर संघ की राज्य स्तरीय बैठक
माचल प्रदेश प्रधानाचार्य संयुक्त निदेशक हेड मास्टर संघ की राज्य स्तरीय बैठक

संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य विजय गौतम ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर के 12 रिक्त पदों को जल्द जल्द भरने की मांग बैठक में प्रमुखता से उठाई गई है. इसके अलावा प्रिंसिपल हेड मास्टर कैडर के 170 पद रिक्त हैं. इन पदों को भरने की मांग भी सरकार से की गई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महज 11 लोगों को प्रमोट किया गया है जबकि 180 को प्रमोट किया जाना था. साल 2016 के बाद स्थाई तौर पर किसी भी प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं की गई है. इन तमाम मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमीरपुर और शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की जाएगी और इन मांगों को उनके समक्ष रखा जाएगा.

आपको बता दें कि इससे संगठन के द्वारा लगातार पिछली भाजपा सरकार के समक्ष मांगें रखी गई हैं, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई हैं. जिस वजह से अब नई सरकार में फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया है और नवगठित सरकार के समक्ष संघ अपनी मांगों को रखने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है. संगठन के पदाधिकारियों ने यह उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर गौर करेगी और जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाएगा जिससे प्रदेश में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई और बेहतर ढंग से हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Last Updated :Dec 18, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.