ETV Bharat / state

JOA, क्लर्क और स्टेनो टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित, 217 पूर्व सैनिक पास

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:59 PM IST

पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), लिपिक, स्टेनोग्राफर और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों के लिए ली गई टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों के कोटे से जूनियर इंजीरियर और जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 50 पद को भरने जा रहा है.

सैनिक कल्याण विभाग
सैनिक कल्याण विभाग

हमीरपुर: पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), लिपिक, स्टेनोग्राफर और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों के लिए ली गई टंकण परीक्षा (typing test) का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस टंकण परीक्षा में 701 में से 217 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं बल्कि 484 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए.

बता दें कि सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department) द्वारा लिए गए साक्षात्कार (Interview) में 781 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए थे. इनमें से 701 ने टंकण परीक्षा दी और 80 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में 217 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

गौरतलब है कि अब टंकण परीक्षा बात करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन सैनिक कल्याण विभाग के निदेशालय में किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया है. पूर्व सैनिक यहां अपना परिणाम देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर के सामने दी तिथि को उन्हें अपने दस्तावेजों सहित मूल्यांकन परीक्षा के लिए निदेशालय आना होगा.

वहीं, सैनिक कल्याण निदेशालय के ओएसडी डॉ. बिक्रम महाजन ने कहा कि टाइपिंग परीक्षा का परिणाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथियों को रोलनंबर वाइज मूल्यांकन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ विभाग निदेशालय के कार्यालय में पहुंचे.

इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश में सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों के कोटे से जूनियर इंजीरियर और जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 50 पद को भरने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक विभाग की तरफ से इसके बाबत पात्र पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर जारी कर दिए हैं.

बता दें कि सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से से जेई इलेक्ट्रिकल के 19 और जेई सिविल के भी 19 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 12 पदों पर भर्ती होगी. विभाग के अधिकारियों के पात्र अभ्यर्थियों के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय में 31 जुलाई को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. पात्र पूर्व सैनिकों को इस दिन अपने दस्तावेजों के साथ निदेशालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा.

गौरतलब है कि विभाग ने प्रदेश के पात्र 108 पूर्व सैनिकों को जेई के पदों के लिए कॉल लेटर भेजे हैं. वहीं, विभाग की तरफ से यह जानकारी भी सार्वजनिक की गई है कि अगर किसी पूर्व सैनिक को कॉल लेटर नहीं मिल पाता है तो वह अपना नाम विभाग की वेबसाइट पर जांच सकते हैं. सैनिक कल्याण निदेशालय के ओएसडी डॉ. बिक्रम महाजन ने कहा कि 31 जुलाई को इन पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए हैं. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- Smart City Project: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दुकानों को किया आवंटित, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.