ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में मारपीट में संलिप्त विद्यार्थी निष्कासित, हजारों रुपये जुर्माना भी लगाया

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:15 PM IST

जिला हमीरपुर में 25 मार्च की रात को एनआईटी में 2 गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें एनआईटी प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

nit hamirpur clash news
NIT हमीरपुर में मारपीट में संलिप्त विद्यार्थी निष्कासित

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में 25 मार्च की रात को विद्यार्थियों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में संस्थान ने कड़ी कार्रवाई की है. मामले में जिम्मेदार पाए गए विद्यार्थियों को एक सेमेस्टर से लेकर 1 साल तक निष्कासित किया गया है इतना ही नहीं कुछ छात्रों पर हजारों पर जुर्माना भी लगाया गया है और प्लेसमेंट ड्राइव में भी हिस्सा लेने से वंचित किया गया है.

एनआईटी हमीरपुर के बोर्ड ऑफ डिसिप्लिन कमेटी की तरफ से तीन बैठकों में गहन मंथन के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है. इस मामले में छात्रों पर कार्रवाई करने के साथ ही विभिन्न हॉस्टल के वार्डन को भी कड़ी हिदायतें जारी की गई हैं इन हिदायत ओ के मुताबिक सभी वार्डन को ड्रग टेस्टिंग किट और एल्कोहल सेंसर के उचित इस्तेमाल के निर्देश दिए गए हैं.

5 छात्र हॉस्टल से निष्कासित, 5 छात्र पूरी तरह से निलंबित: इस मामले में मुख्य हुड़दंगी पांच छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है जबकि कुछ छात्रों को संस्थान में होने वाली प्लेंसमेंट ड्राइव से वंचित करने के अलावा उन्हें 5 से 25 हजार तक फाइन भी लगाया गया है.इस सारे घटनाक्रम में संस्थान के कुल 33 छात्रों की संलिप्तता सामने आई है. इनमें फस्र्ट इयर के 17, सेकेंड के 11, थर्ड का एक और फोर्थ इयर के 4 छात्र हुड़दंगी पाए गए हैं. जिन पांच छात्रों को संस्थान से निष्कासित किया गया है उनमें तीन छात्र फस्र्ट इयर, एक सेकेंड इयर और एक फोर्थ इयर का है. सभी हुड़दंगी छात्रों को क्रमश: 5 हजार, साढ़े 7 हजार, 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार तक फाइन किया गया है. इसके अलावा बहुत से छात्रों को संस्थान के अंदर होने वाली प्लेसमेंट ड्राइव और इस बार होने वाली संबंधित समेस्टर की परीक्षा से भी वंचित किया गया है.

ये था मामला: गौरतलब है कि 25 मार्च की रात प्रशासनिक ब्लॉक के पास एनआईटी के छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें छात्र हाथ में पत्थरों से और डंडे और रॉड लेकर एक दूसरे के पीछे भागते नजर आ रहे थे. वीडियो में छात्राएं चिल्लाती हुई नजर आ रहीं थीं. इस घटनाक्रम के बाद संस्थान की ओर से जांच बिठाई गई थी.

मारपीट में संलिप्त विद्यार्थियों के अभिभावक भी संस्थान में बुलाए: मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर के संस्थान एनआईटी हमीरपुर की बड़ी किरकिरी हुई थी इस मामले में प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने का रुख अख्तियार किया था मामला पुलिस में नहीं दिया गया लेकिन प्रबंधन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई है. बीओडी (बोर्ड ऑफ डिसिप्लिन) की 5, 6 और 11 अप्रैल को हुई मीटिंग के बाद हुड़दंगी छात्रों की पहचान के बाद उनपर कार्रवाई की गई है. प्रबंधन की ओर से बकायदा सभी छात्रों के परिजनों को दूरभाष पर इस घटनाक्रम के बारे में अवगत करवाकर उन्हें संस्थान में बुलाया गया था.

हॉस्टल के वार्डन को सख्त निर्देश: इस घटनाक्रम के बाद संस्थान के प्रबंधन की ओर से सभी हॉस्टल वार्डन खासकर बॉयस होस्टल वालों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखें और बिना अनुमति उन्हें संस्थान के बाहर न जाने दिया जाए. साथ ही सब वार्डन को कहा गया है कि वे अल्कोहल सेंसर और ड्रग्स टेस्टिंग किट अपने पास रखेंगे और संदिग्ध स्थिति में पाए जाने वाले छात्र या छात्रा का टेस्ट करेंगे यदि कोई भी नशे की हालत में पाया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश्वर बांशटू के अनुसार मारपीट में संलिप्त पाए गए छात्रों पर नियमों के तहत कार्रवाई की गई है.

Read Also- NIT हमीरपुर में दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल, लोहे की रॉड और लाठियां लेकर भिड़े छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.