ETV Bharat / state

नोकझोंक ने किया साफ, फेल हुई डबल इंजन की सरकार: अभिषेक राणा

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:00 PM IST

कांग्रेस सोशल मीडिया के चैयरमेन अभिषेक राणा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री जिस तरह से आपस में आरोप लगा रहे थे. यह देख जनसभा में मौजूद क्षेत्र के लोग और पार्टी के कार्यकर्ता भी चौंंक गए. राणा ने बताया कि इसके साथ-साथ बीते दिनों भाजपा के ही स्टूडेंट विंग एबीवीपी के छात्रों ने भी अनुराग ठाकुर के खिलाफ आवाज उठाई थी. जिससे यह साफ है कि पार्टी कार्यकर्ता ही अपनी पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं और जब पार्टी कार्यकर्ताओं का यह हाल है तो समझ लीजिए आम जनता का क्या हाल होगा.

social media chairman of Congress Abhishek Rana on bjp
social media chairman of Congress Abhishek Rana on bjp

सुजानपुर: कांगड़ा के कोटला बेहड़ में जनसभा में एक ही मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच तीखे कटाक्ष हुए. एक ही पार्टी से नाता रखने वाले दोनों नेतागण एक दूसरे पर तीखे बाण चलाते हुए लड़ते नजर आए.

कांग्रेस सोशल मीडिया के चैयरमेन अभिषेक राणा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री जिस तरह से आपस में आरोप लगा रहे थे. यह देख जनसभा में मौजूद क्षेत्र के लोग और पार्टी के कार्यकर्ता भी चौंक गए.

वीडियो.

राणा ने बताया कि इसके साथ-साथ बीते दिनों भाजपा के ही स्टूडेंट विंग एबीवीपी के छात्रों ने भी अनुराग ठाकुर के खिलाफ आवाज उठाई थी. जिससे यह साफ है कि पार्टी कार्यकर्ता ही अपनी पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं और जब पार्टी कार्यकर्ताओं का यह हाल है तो समझ लीजिए आम जनता का क्या हाल होगा.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह जनता और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है इससे प्रदेश शिखर की ओर नहीं बल्कि बेरोजगारी और गरीबी की ओर जा रहा है. सरकार पर कटाक्ष करते हुए अभिषेक ने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार ने तो प्रदेश की प्रगति और उन्नति की ही रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये.

राणा ने कहा कि धीरे-धीरे पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और मंत्रियों का ही पार्टी की नीतियों से मोहभंग हो रहा है जो यह दर्शाता है कि सरकार देश और प्रदेश को पारस्परिक समन्वय से चलाने में असमर्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.