ETV Bharat / state

नादौन ही नहीं इन जगहों की पेयजल योजनाओं का पानी भी दूषित, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में खुलासा

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

हमीरपुर के नादौन में फैसे डायरिया के बाद जिस बात का खतरा जताया जा रहा था, वही हुआ. स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में नादौन के अलावा कई और जगहों की पेयजल योजनाओं का पानी दूषित पाया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Diarrhea outbreak in Hamirpur
Diarrhea outbreak in Hamirpur

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र में डायरिया प्रभावित पेयजल योजनाओं के साथ ही अन्य स्वास्थ्य खंडों की योजनाओं का जल भी दूषित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की जांच में यह खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के तहत संचालित योजनाओं के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर स्थित लैब में भेजे थे. जांच में खुलासा हुआ है कि डायरिया प्रभावित पेयजल योजनाओं के साथ ही सुजानपुर, बड़सर और टौणीदेवी की पेयजल योजनाओं का पानी भी दूषित पाया गया है.

सैंपल की जांच में उपमंडल नादौन के तहत बहने वाली कुनाह खड्ड के पानी में घातक बैक्टीरिया मिला है. डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई सैंपल टेस्टिंग में इस बात का खुलासा हुआ है. ऐसे में अब स्वास्थ्य महकमा जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भेजने की तैयारी में है. जिसे शिमला भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगभग एक दर्जन पानी के सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं. नादौन के तहत आने वाले लगभग 45 गांवों तक पहुंचे डायरिया के प्रकोप के बाद विभिन्न जगहों से यह पानी के सैंपल एकत्रित किए गए थे.

विभाग रोजाना पानी में सैंपल भर रहा है. लगभग पांच से छह सैंपल की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है. इस पानी में घातक बैक्टीनिया मिला है, जोकि इंसान के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है. पानी में बैक्टीरिया मिलने के बाद अब रिपोर्ट निदेशक स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी. इसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई होगी. वहीं, लगभग आधा दर्जन सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है. इन सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

जाहिर है कि नादौन के तहत आने वाले क्षेत्रों में डायरिया फैला हुआ है. अब तक एक हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. लगभग 45 गांवों तक पहुंचे डायरिया ने पूरे प्रशासन की नींद उड़ा दी थी. जिला स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर क्षेत्रों से पानी के सैंपल भरे थे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की चार ज्वाइंट टीमें भी क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण कर चुकी हैं. टीमों ने क्षेत्रों में जाकर साइंटिफिक स्टडी की है.

स्वास्थ्य महकमे की टीम ने विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों से पानी के सैंपल एकत्रित कर माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे थे. लगभग आधा दर्जन सैंपल की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. जिस बात का खतरा जताया जा रहा था, वही हुआ है. पानी के सैंपल में घातक बैक्टीरिया मिला है. ऐसे में अब स्वास्थ्य महकमा आगामी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट बनाकर निदेशक स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा. वहीं, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट सही नहीं है. सारी रिपोर्ट तैयार कर निदेशक स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी.

बड़सर, टौणीदेवी, सुजानपुर का पानी भी दूषित: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से भरे गए पानी के सैंपल में बड़सर, टौणीदेवी व सुजानपुर का पानी भी दूषित पाया गया है. स्वास्थ्य महकमे ने इस बारे में खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया है तथा निर्धारित मापदंड पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पानी की गुणवत्ता सही न होने के बारे में प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है. हो सकता है आगामी समय में संबंधित क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति को रोकना पड़ जाए, क्योंकि पानी की गुणवत्ता को सही करना जरूरी है.

डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा 1007 पहुंचा: उपमंडल नादौन में फैले डायरिया के मामलों में शुक्रवार को दो लोग संक्रमित निकले हैं. ऐसे में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1007 हो गया है. राहत इस बात की है कि अधिकांश संक्रमित ठीक हो चुके हैं. रिकवर होने वालों का आंकड़ा 968 है. जबकि, 39 लोग अभी भी संक्रमित हैं. विभाग 57 गांवों की स्क्रीनिंग कर चुका है. चार संक्रमित अस्पतालों में उपचारधीन हैं.

ये भी पढे़ं: परिवहन विभाग के इलेक्ट्रिक वाहनों को CM ने दिखाई हरी झंडी, कहा: 2025 तक पहला ग्रीन स्टेट होगा हिमाचल

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.