ETV Bharat / state

कमल के सामने का बटन दबाया, EVM से आवाज आते ही कांग्रेस की 'टीं' हुई: धूमल

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 1:31 PM IST

Prem Kumar Dhumal
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर बूथ पर मतदान किया. उसके बाद उन्होंने रिवाज बदलने का दावा किया है. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कमल का बटन दबाया तो ईवीएम से 'टीं' की आवाज आई. इसके साथ कांग्रेस की भी 'टीं' गई है. (Former CM Prem Kumar Dhumal)

हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी को जिताना है. इसके लिए कमल सामने का बटन दबाया है. टीं की आवाज के साथ कांग्रेस की भी टीं गई है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर बूथ पर मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. धूमल ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र के पर्व में सबसे बड़ा दान है. उन्होंने रिवाज बदलने का दावा किया है. (Former CM Prem Kumar Dhumal) (himachal assembly elections 2022)

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से जब यह सवाल किया गया कि क्या इस भारी बगावत के बीच पार्टी रिवाज बदलने में सफल होगी, तो उन्होंने कहा कि जब सरकार बनने की संभावना होती है, तो टिकट लेने की चाहत हुई. चुनाव लड़ने की चाहत बहुत लोगों में होती है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी.

EVM से आवाज आते ही कांग्रेस की 'टीं' हुई: धूमल

पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने डाला वोट, बोले- शानदार और ऐतिहासिक होगी जीत

प्रदेश के कई जिलों में देर रात सामने आई मारपीट की घटनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह वाकई चिंता का विषय है. शांति प्रिय हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आते थीं लेकिन इस तरह के घटना के सामने आना अपने आप में चिंता का विषय है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांगड़ा में भी पार्टी निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी और सत्ता में आकर फिर प्रदेश में विकास करेगी.

Last Updated :Nov 12, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.