ETV Bharat / state

हिमाचल की सीमा में लगे बैरिकेड्स तोड़ भागी स्कॉर्पियो गाड़ी वन विभाग ने उत्तराखंड में दबोची, मिली ये चीज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 6:42 PM IST

पांवटा साहिब वन विभाग की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से खैर की लकड़ी के दो नग बरामद किए हैं. ये गाड़ी वन विभाग ने गुर्जर बस्ती उत्तराखंड जाकर पकड़ी है. पढ़ें पूरी खबर...

Paonta Sahib Forest Department
स्कॉर्पियो गाड़ी से खैर की लकड़ी के दो नग बरामद

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से खैर की लकड़ी के दो नग बरामद किए हैं. हालांकि टीम को पीछा करते देख गाड़ी ड्राइवर वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया. विभाग ने उक्त गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी के नेतृत्व में बुधवार देर रात विभागीय टीम ने वन थाना पुरूवाला के समीप नाका लगाया हुआ था. रात करीब साढ़े 12 बजे खोडोवाला की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई, जिसे टीम ने जांच पड़ताल के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन टीम को देख गाड़ी के ड्राइवर ने स्पीड को और ज्यादा तेज कर दिया.

इसके बाद टीम ने उक्त गाड़ी का पीछा गया. इस बीच गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बांगरन, शिवपुर, बेहड़ेवाला, बाईपास पांवटा साहिब व चेक पोस्ट गोविंदघाट पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ता हुआ हिमाचल से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर गया. इसके बाद चालक गाड़ी को कुल्हाल होते हुए गुर्जर बस्ती की तरफ तेज गति से ले जा रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम भी लगातार उक्त गाड़ी का पीछा कर रही थी. जैसे ही वन विभाग की टीम अपनी गाड़ी में पीछा करते हुए गुर्जर बस्ती (धोला तपड़) पहुंची, तो टीम के पहुंचने से पहले ही स्कॉर्पियो गाड़ी चालक गाड़ी को वहां पर छोड़ मौके से फरार हो गया.

मौके पर मौजूद उत्तराखंड नंबर की सिल्वर कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से दो नग खैर हरे बरामद हुए. गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान टीम में वन खंड अधिकारी पाल सिंह, वन रक्षक प्रवीण, अर्जुन, धनवीर, रोहित, संदीप, रतन, रणबीर, काबुल, अमरीक, कैलाश, व विरेंद्र शामिल रहे. उधर, डीएफओ ऐश्वर्य राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी निशांत मामले में पुलिस ने पेश की स्टेट्स रिपोर्ट, हाई कोर्ट ने जांच प्रक्रिया में रिजर्व किया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.