ETV Bharat / state

शोध संस्थान नेरी में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन, देशभर के शोधार्थी पेश करेंगे शोध पत्र

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:29 PM IST

National Conference at Thakur Ram Singh History Research Institute Neri in Hamirpur
ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

जिला हमीरपुर में ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में 22 व 23 अप्रैल को दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस राष्ट्रीय परिसंवाद में पश्चिमी-उत्तर भारत की अनुसूचित जनजातियों के पक्षों को समझने के लिए विशेषज्ञ अपने लघु शोध पत्र एवं पूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.

ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. नेरी संस्थान में यह नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 22 व 23 अप्रैल को किया जाएगा. जिसमें पश्चिमी-उत्तर भारत की अनुसूचित जनजातियों के समाज, पर्यावास और अर्थव्यवस्था के विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. राष्ट्र स्तरीय परिसंवाद में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पूर्वाेत्तर भारत व हिमाचल के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थाओं के विद्वान अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब है कि शोध संस्थान में हर साल राष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर के विशेषज्ञ अपने लघु शोध पत्र एवं पूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं.

वहीं, नेरी संस्थान के निदेशक डॉ. चेतराम गर्ग ने बताया की राष्ट्रीय परिसंवाद का उद्घाटन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी करेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सत प्रकाश करेंगे. राष्ट्रीय परिसंवाद का समापन राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार करेंगे. राष्ट्रीय परिसंवाद के लिए 70 से अधिक विद्वानों के लघु शोध पत्र एवं 20 पूर्ण शोध पत्र संस्थान में पहुंच गए हैं.

शोध संस्थान नेरी के निदेशक डॉ. चेतराम गर्ग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत जिसे हम सप्त सिंधु क्षेत्र के नाम से जानते हैं, में रहने वाले जनजातीय समाज के विविध पक्षों को जानने व समझने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय परिसंवाद के लिए 70 से अधिक विद्वानों ने लघु शोध पत्र एवं 20 पूर्ण शोध पत्र संस्थान के पास पहुंच गए हैं. प्रमुख विद्वानों में असम गोवहाटी से प्रो. शुभजीत चौधरी, उतराखंड से डॉ. राकेश मोहन नोटियाल, डॉ. जसपाल खत्री, ग्वालियर से प्रो. शान्ति देव सिसोदिया, राजस्थान से प्रो. कैलाश चन्द गुर्जर, जम्मू से सुमेर खजुरिया, देहरा से प्रो. नारायण सिंह राव, प्रो. कंवर चन्द्रदीप, शिमला से प्रो. चन्द्र मोहन, प्रो. अरुण सिंह, पूना से प्रो. सोहनू राम, दिल्ली से प्रो. सुनीता नेगी रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर के तेजस ने एनडीए परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.