मनाली- किरतपुर फोरलेन से जुड़ेगा नादौन, शिमला- चंडीगढ़ से दूरी होगी कम

author img

By

Published : May 8, 2023, 9:30 AM IST

मनाली- किरतपुर फोरलेन से जुड़ेगा नादौन
मनाली- किरतपुर फोरलेन से जुड़ेगा नादौन ()

सीएम सुखविंद सिंह का गृह क्षेत्र नादौन जल्द मनाली-किरतपुर फोरलेन से जुड़ जाएगा. 72 किलोमीटर यह लंबी सड़क झंडूता में फोरनेल को टच करेगी. वहीं,जिले की 100 से ज्यादा सड़कों की हालत 250 करोड़ में सुधारी जाएगी.

मनाली- किरतपुर फोरलेन से जुड़ेगा नादौन

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन को मनाली किरतपुर फोरलेन से अब सीधे तौर पर जोड़ा जाएगा. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर ने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. यह कार्य सेंट्रल रोड फंड के अंतर्गत किया जाएगा. यह सड़क रंगस से बड़सर और बड़सर से बागछाल पुल तक बनेगी.

72 किलोमीटर बनेगा मार्ग: 72 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग झंडूता में फोरनेल को टच करेगा. वर्तमान में बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शिमला -धर्मशाला एनएच के माध्यम से ही भोटा से होकर बिलासपुर पहुंचना पड़ता है. इस मार्ग से ही भगेड़ के पास मनाली -किरतपुर को हमीरपुर से टच किया जा सकता था, लेकिन अब इस वैकल्पिक मार्ग के बनने से बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को खासा लाभ मिलेगा. दोनों विधानसभा क्षेत्रों की शिमला और चंडीगढ़ से दूरी कम होगी.

बाबा बालक नाथ मंदिर आना होगा आसान: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी इस सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा. यह प्रोजेक्ट अभी प्रारंभिक चरण में है. ऐसे में डीपीआर के फाइनल होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि चंडीगढ़ और शिमला से दोनों विधानसभा क्षेत्रों की दूरी कितनी कम होगी.

100 सड़कों की सुधरेगी हालत: इसके अलावा लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 के अंतर्गत 100 किलोमीटर की दर्जनों सड़कों पर 250 करोड़ की राशि खर्च होगी. इन सडक़ों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेज दी गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन सड़कों पर करोड़ों की राशि खर्च की जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद विभाग सड़क मार्गों के निर्माण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर देगा.

300 करोड़ में बनेगी 72 किलोमीटर सड़क: सेंट्रल रोड फंड के तहत रंगस से बड़सर तक सड़क मार्ग निर्माण की डीपीआर भी बनाने की तैयारी हो गई है. यह सड़क रंगस से बड़सर तथा बड़सर से बागचाल बृज तक बनेगी. यह मार्ग झंडूता में फोरनेल को टच करेगा. लगभग 72 किलोमीटर इस सडक़ मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया की औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं. इस 72 किलोमीटर सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. डीपीआर तैयार करने के बाद आगामी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस मार्ग पर 300 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी.

धनेटा से बंगाणा के लिए टनल बनाने की योजना पर फिर विचार : लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने बताया धनेटा से बंगाणा के लिए टनल बनाने की योजना पर फिर विचार शुरू हो गया है. लंबे समय से इस योजना पर मंथन किया जा रहा ,लेकिन कई वर्षों से यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है. एक बार फिर प्रदेश सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजने का निर्णय लिया है.सरकार के निर्देशों के मुताबिक धनेटा से बंगाणा के लिए बनाई जाने वाली टनल की प्रपोजल भी सरकार को भेजी गई है. प्रपोजल को अनुमति मिलने के बाद यहां से टनल का निर्माण होगा. इस टनल निर्माण पर भी लगभग 300 करोड़ की राशि व्यय होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर: बजूरी गार्बेज प्लांट जाने वाली सड़क की हालत दयनीय, लोगों ने की मरम्मत की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.