ETV Bharat / state

हमीरपुर में क्यों हो रहा प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण , नहीं कराया तो ये होगा

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:26 PM IST

हमीरपुर जिले में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए हमीरपुर पुलिस ने कमर कस ली है. जिला भर में हमीरपुर पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण अभियान शुरू हो गया है, जिसे लेकर सभी पुलिस थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं.

Migrant Laborers Registration Campaign in Hamirpur
जिला हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के लिए अभियान शुरू.

हमीरपुर जिला में प्रवासी मजदूरों का होगा अब पंजीकरण.

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में पुलिस थानों में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. हमीरपुर पुलिस की तरफ से इस विषय पर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमीरपुर जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हमीरपुर पुलिस ने कमर कस ली है.

Migrant Laborers Registration Campaign in Hamirpur
जिला हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण के लिए अभियान शुरू.

अक्सर देखा जाता है कि प्रवासी मजदूर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. अपराध की इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस पहले से ही एहतियात बरत रही है. जिसके चलते हमीरपुर पुलिस अब प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करवाने की अपील कर रही है. पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपना पंजीकरण करवाएं. पुलिस की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि जो प्रवासी मजदूर अपना पंजीकरण नहीं करवाएगा, उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस संदर्भ में हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर जिले के पांचों थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की गई है, ताकि हमीरपुर जिले के पांचों उपमंडलों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करवाया जा सके.

एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिले में काफी संख्या में प्रवासी व्यक्ति काम की तलाश में आते हैं. कुछ प्रवासी मजदूर ठेकेदारों के पास काम करते हैं, कुछ रेडी-फड़ी और कुछ प्रवासी लोग स्थानीय लोगों के घरों में भी नौकरी करते हैं. उनसे पुलिस विभाग द्वारा अपील की गई है की सभी लोग अपना पुलिस थानों में पंजीकरण करवाएं. जो प्रवासी लोग पंजीकरण नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस तरह के अभियान चलाए जाते रहे हैं और इस कार्य को 100% पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Hamirpur: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में करोड़ों की लागत से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था, 24 घंटे रहेगी बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.