ETV Bharat / state

शहीद अंकुश ठाकुर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:28 PM IST

Martyr soldier Ankush Thakur
शहीद अंकुश ठाकुर

हमीरपुर की भोरंज तहसील के गांव कड़ोहता के 21 वर्षीय वीर सपूत शहीद सैनिक अंकुश ठाकुर का शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में स्थित श्मशान घाट पर अतिम संस्कार किया गया.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की भोरंज तहसील के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय वीर सपूत शहीद सैनिक अंकुश ठाकुर का शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अतिम संस्कार किया गया. शहीद अंकुश ठाकुर की चिता को उनके छोटे भाई अदित्य ने मुखाग्नि दी.

अंकुश अमर रहे नारों के साथ लोगों ने वीर सैनिक को अश्रुपूर्ण विदाई दी. बता दें कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर का वीर सपूत अंकुश ठाकुर 15 जून को लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हो गया था.

वीडियो

ग्रामीण विकास पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर सरकार के नुमाइंदे के तौर पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि चीन ने नापाक हरकत की है और देश की सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है. अंतिम संस्कार में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर, भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

सेना की ओर से शहीद के साथ आए ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से एसडीएम भोरंज अमित कुमार और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाज सेवियों ने भी वीर सैनिक शहीद अंकुश ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति के लिए परम परमेश्वर से कामना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.

जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त हरिकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने भी देश के वीर सपूत शहीद अंकुश ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.