ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे की चर्चा फिर शुरू, अब विजय अग्निहोत्री ने किया दावा

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:13 PM IST

एक बार फिर से हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Visit Hamirpur) के दौरे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को सीएम जयराम हमीरपुर जिले के दौरे पर आएंगे. इस सिलसिले में विजय अग्निहोत्री ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के साथ बैठक कर सीएम जयराम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.

HRTC Vice Chairman on cm jairam hamirpur visit
हमीरपुर दौरे पर आएंगे सीएम जयराम.

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur in Hamirpur) के दौरे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे को लेकर लंबे समय से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में अब एक बार फिर नए साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर जिले के दौरे की चर्चा शुरू हो गई है. इस बार भाजपा नेता एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन (Vice Chairman of HRTC) विजय अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे को लेकर बयान दिया है.

भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही हमीरपुर जिले का दौरा करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 11 और 12 जनवरी को वह जिले के दौरे पर आएंगे. एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने वीरवार को हमीरपुर में इसकी जानकारी दी. इस सिलसिले में विजय अग्निहोत्री ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के साथ उनके चेंबर में बैठक की. इस दौरान सीएम जयराम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई है.

बता दें कि लंबे समय से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिले का दौरा नहीं किया है. इससे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कई दफा दावा कर चुके हैं, लेकिन ऐन मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा हर बार रद्द हो गया. भाजपा के कई नेता उनके हमीरपुर जिला के दौरे को लेकर दावे कर चुके हैं, लेकिन लंबे समय से मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला से दूरी बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: E Assembly OF HIMACHAL: हर साल कटने से बच रहे 6096 पेड़, प्रदेश को अब तक हो चुका 105 करोड़ का लाभ

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जिले से सीएम जयराम ठाकुर की दूरी को कांग्रेस की लंबे समय से मुद्दा बनाती आ रही है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हमीरपुर राजेंद्र जार ने पिछले दिनों प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हमीरपुर जिला का दौरा ना किए जाने पर सवाल खड़े किए गए थे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा था कि हमीरपुर जिले के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सीएम जिले का दौरा करेंगे और जो कार्य कांग्रेस सरकार ने शुरू किया गए थे, उनका उद्घाटन यहां पर आकर करेंगे.

एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय दौरा (CM Jairam visit to Hamirpur district) बन रहा है. इस सिलसिले में डीसी हमीरपुर से चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री के दौरे को कैसे भव्य और बेहतर बनाया जा सकता है, इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Jairam Thakur Birthday: जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी करोड़ों की सौगातें, ओक ओवर में मुख्यमंत्री ने डाली नाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.