ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध में पुलिस ने 4 श्रद्धालुओं को पकड़ा, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के करीबी होने का था शक

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:30 PM IST

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में आज 4 श्रद्धालुओं को पुलिस ने पकड़ लिया. कारण था उनपर शक होना. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

Police caught 4 devotees in Deotsidh
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (फाइल फोटो).

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चौकी में तलब किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंदिर में संदिग्ध लोग हो सकते हैं. मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चारों श्रद्धालुओं को मंदिर में हिरासत में लिया और चौकी में लंबी पूछताछ की है. शक दूर होने के बाद इन चारों को पंजाब अपने घर रवाना कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि हमीरपुर पुलिस को यहां गुप्त सूचना मिली थी कि खालिस्तान समर्थक कुछ संदिग्ध मंदिर परिसर में है. पुलिस ने इन लोगों को ट्रेस करने के लिए मोबाइल नंबर लोकेशन का सहारा लिया है, लेकिन पूछताछ के बाद चारों श्रद्धालुओं से पूछताछ के दौरान सही तथ्य मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि इन दिनों बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेले चल रहे हैं 13 अप्रैल तक यह मेले चलेंगे और इस दौरान लाखों श्रद्धालु देश और विदेश से मंदिर में शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं.

जिला पुलिस हमीरपुर की तरफ से यहां पर मेलों के दौरान पुख्ता प्रबंध किए जाते हैं इस बार भी पुलिस की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी एक्शन में आ गए और संदिग्ध लोगों को तुरंत दबोच लिया गया. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर चार लोगों को दियोटसिद्ध चौकी में लाया गया था. इन सभी लोगों को पूछताछ के बाद घर रवाना कर दिया गया है. गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. जांच में सब सही पाए जाने पर चौकी लाए गए चारों लोग घर भेज दिए गए हैं.

आपको बता दें कि बाबा बालक नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पंजाब से श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस पहले से ही अलर्ट है, जबकि भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के भागने के बाद लगातार देशभर में सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हैं. जरा सा अपडेट मिलने पर भी पुलिस कोई चूक बरतने के मूड में नहीं है.

Read Also- Amritpal Singh Case : अमृतपाल का फिर सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.