ETV Bharat / state

Hamirpur News: हिमाचल के एक ही गांव के तीन खिलाड़ी खेलेंगे एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:59 PM IST

Asia Oceana Korfball World Cup players of Himachal
हिमाचल के एक ही गांव के तीन खिलाड़ी खेलेंगे एशिया ओशियाना कोर्फबाल विश्व कप

मलेशिया में 8 से 13 अगस्त तक होने वाले एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप के लिए हिमाचल के एक ही गांव के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनके विश्वकप टीम में चयनित होने से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. अब यह खिलाड़ी कोर्फबॉल विश्वकप में अपना दम दिखाएंगे.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के एक ही गांव के तीन खिलाड़ी देश का एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप में प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ी 8 से 13 अगस्त को मलेशिया में आयोजित होने वाले Under 21 एशिया ओशियाना कोर्फबॉल विश्वकप में भारतीय टीम में खेलेंगे. खिलाड़ियों के चयन को लेकर हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बीणआरण सुमन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि एक साथ तीन खिलाड़ी एक ही गांव से विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मंडी जिले के रहने वाले हैं तीनों खिलाड़ी: महासचिव ने बताया कि भूमिका ठाकुर, अभिनव और दिनेश तीनों ही खिलाड़ी मंडी जिले के सरकाघाट लाकाद्ध गांव के रहने वाले हैं. राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट से बीएससी की पढ़ाई कर रही भूमिका ठाकुर अब तक तीन सब जूनियर और एक जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है. हाल में रूद्रपुर में हुई जूनियर राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में भूमिका ठाकुर बेस्ट प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित की गई है. इसी तरह अभिनव 2018 से लेकर 2022 तक सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं. अभिनव हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के एमएससी की पढ़ाई कर रहा है.

दिनेश को मिला है राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार बार गोल्ड मेडल: राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश ने भी हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार बार गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल दिलाये हैं. जो अभी राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट से बीएससी कर रहा है. तीनों ही खिलाड़ी एक गांव से होने पर ग्रामीणों में भी उत्सव जैसा माहौल है. वहीं, सुमन ने बताया कि भारतीय टीम के लिये चयनित तीनों खिलाड़ी पढ़ाई के साथ कोर्फबॉल खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी है. उन्होंने बताया कि यह विश्व कप राष्ट्रीय स्पोर्टस कंप्लेक्स शाह आलम मलेशिया में होगी. इसमें एशिया महाद्वीप के दस देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनके दो पूल बनाए गये हैं. ए पूल में भारत, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, जापान और चीन को शामिल किया गया है. जबकि बी पूल में मलेशिया, न्यूजीलैंड, चीनी, ताइपे, थाईलैंड और श्रीलंका है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का समापन, 6 गोल्ड मेडल के साथ हिमाचल नंबर 1 पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.