ETV Bharat / state

नेता के रूप में नहीं हमीरपुर के बेटे के रूप में करूंगा काम: MLA आशीष शर्मा

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:38 AM IST

हमीरपुर सीट से नवनिर्वाचित आजाद विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगाया है. (Ashish Sharma on Lok Sabha Elections)

Ashish Sharma meet CM Sukhvinder.
हमीरपुर सीट से नवनिर्वाचित आजाद विधायक आशीष शर्मा.

विधायक आशीष शर्मा से खास बातचीत.

हमीरपुर: प्रदेश की हमीरपुर सीट से नवनिर्वाचित आजाद विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समर्थन दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही वह कांग्रेस सरकार के साथ एसोसिएट मेंबर के रूप में जुड़ेंगे. हाल ही में उन्होंने शिमला जाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की है. ईटीवी भारत ने नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा से विशेष बातचीत की और इस दौरान आशीष शर्मा ने तमाम चर्चाओं और सवालों का विस्तार से जवाब दिया.

नेता नहीं बेटे के रूप में करेंगे कार्य- आशीष शर्मा ने कहा कि वे हमीरपुर की जनता के आभारी है. इस बार हमीरपुर जिले में परिवारवाद की राजनीति को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है. परिवारवाद की राजनीति पर हमीरपुर की जनता ने विराम लगाया है. हमीरपुर की जनता से सीधा संवाद स्थापित हो उनका प्रयास रहेगा और वह एक नेता के रूप में नहीं बल्कि हमीरपुर के बेटे के रूप में कार्य करेंगे. (Hamirpur MLA Ashish Sharma)

हमीरपुर जिले से सीएम बनना सौभाग्य- हमीरपुर जिले से मुख्यमंत्री बनने पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह बेहद ही सौभाग्य की बात है कि जिले को 10 साल के बाद फिर मुख्यमंत्री पद मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ही हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे लेकर जाएंगे. कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री से शिमला में मुलाकात की है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मार्गदर्शन देने का आश्वासन उन्हें दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि उन्हें हमीरपुर क्षेत्र के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन और समर्थन मिलेगा. (Ashish Sharma meet CM Sukhvinder)

लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं- लोकसभा चुनाव लड़ने के चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि उन्हें हमीरपुर की जनता ने जनादेश दिया है और वह हमीरपुर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का 5 वर्षों तक प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड हमीरपुर का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, पुल और पेयजल की समस्या के समाधान के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम हमीरपुर जिले की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं और हमीरपुर का विकास निश्चित तौर पर 5 साल में होगा. (Ashish Sharma on Lok Sabha Elections)

ये भी पढ़ें: जनप्रतिनिधियों पर निरंतर टिप्पणी करना ठीक नहीं, राजनीतिक दल की तरह काम न करें कर्मचारी: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.