हमीरपुर: भारतीय जनवादी नौजवान सभा (DFYI) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है.
भारतीय जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव विवेक राणा का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए प्रदेश सरकार ने जो पात्रता तय की है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि आयु सीमा और सालाना आय की नियम और शर्तों में बदलाव किया जाना जरूरी है, जिससे कोरोना संकटकाल में नौकरी गवा चुके प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिल सके.
बता दें कि लंबे समय से कोरोना संकटकाल में बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में मांग उठ रही है. सरकार ने इसके लिए बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है, लेकिन नियम और शर्तों की वजह से बेरोजगारों का एक बड़ा तबका है, जिसे सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से अब योजना के नियम और शर्तों में बदलाव की मांग अब उठने लगी है.
ये भी पढ़ें: कोविड केयर सेंटर में हो रही शराब-चिकन पार्टी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम