ETV Bharat / state

शनिदेव मंदिर लंबलू के कपाट खुलने के इंतजार में श्रद्धालु, सरकार से की ये मांग

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:01 PM IST

हमीरपुर जिले में स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है. इस मंदिर में उत्तरी भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं. यह मंदिर यहां के लोगों की आय का भी बड़ा साधन है. श्रद्धालुओं ने मांग की है कि चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन मंदिरों को खोला जाना चाहिए.

Shani Dev Temple Lambalu
फोटो.

हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने से अब श्रद्धालुओं को भी मंदिरों के कपाट खुलने की उम्मीद जगने लगी है. हमीरपुर जिले में स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है.

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से संचालित इस मंदिर में उत्तरी भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस कारण यह मंदिर यहां के लोगों की आय का भी बड़ा साधन है. शनिदेव मंदिर में शीश झुकाने आए श्रद्धालु मनोहर लाल का कहना है कि शनि देव मंदिर के कपाट खुलने चाहिए, क्योंकि लोगों की आस्था इसके साथ जुड़ी हुई है और लोगों की रोजी-रोटी भी इस से चलती है. उन्होंने कहा कि जितनी देर दुकानें खुली रहती है, उतनी देर मंदिर भी खोलने चाहिए. सरकार द्वारा एसओपी जारी की जानी चाहिए तथा उसका पालन किया जाना चाहिए.

वीडियो.

श्रद्धालु अश्विनी कुमार ने बताया कि वह मंदिर के बाहर से ही माथा टेक कर चले जाते हैं. उन्होंने मांग की है कि चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन मंदिरों को खोला जाना चाहिए. बता दें कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने मंदिरों को बंद रखा है, क्योंकि मंदिरों में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बना रहता है.

देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.