ETV Bharat / state

Nadaun Road Accident: नादौन के रास्ते बने तालाब, सड़क के गड्ढों में पानी भरने से अचानक पलटी कार

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:21 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बरसात में अक्सर सड़कों में पानी भराव की समस्या रहती है. जिसके कारण ये सड़कें हादसों को न्योता देती रहती हैं. नादौन के जलाड़ी के पास भी सड़क में पानी भरे होने के कारण गड्ढे नहीं दिखाई दिए, जिससे एक कार सड़क में अचानक पलट गई. (Car overturned on road in Nadaun) (Hamirpur Accident News)

Car overturned on road in Nadaun.
नादौन में सड़क के गड्ढों में पानी भरने से अचानक पलटी कार.

नादौन में सड़क हादसा.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बरसात में सड़कों के क्या हालात हैं, इसका अंदाजा सड़क दुर्घटनाओं से लगाया जा सकता है. हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले के नादौन में सामने आया है. जहां खराब सड़क और गड्ढों में भरे पानी से एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है.

नादौन में सड़क हादसा: नादौन शहर से कुछ दूरी पर जलाड़ी के पास एक हादसा पेश आया है. जिसमें एक कार सड़क पर ही पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक कार पलटने का मुख्य कारण सड़क पर बारिश के कारण इकट्ठा हुआ पानी है. सड़क पर पानी का तालाब बनने के कारण, सड़क में पड़े हुए गड्ढे का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण यह हादसा पेश आया है. गनीमत रही कि हादसे में कार सवार सुरक्षित हैं. हालांकि कार सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नादौन अस्पताल भेजा दिया गया है, लेकिन हादसे में कार काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा न हो.

Hamirpur Accident News.
नादौन में हादसों को न्योता दे ही सड़कें.

बरसात में तालाब बनी सड़कें: वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं. बारिश के बाद इकट्ठे हुए पानी के कारण सड़क पर पड़े ये गड्ढे दिखाई ना देने से यह हादसा हुआ है. जिससे कार एकदम से पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताता कि यहां हमेशा बारिश के बाद इसी तरह पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है. पानी की निकासी न होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि कई बार लोगों द्वारा विभाग को भी शिकायत की गई, लेकिन आज दिन तक इस समस्या को लेकर कुछ भी नहीं किया गया.

ये भी पढे़ं: Una News: स्वर्गधाम में अचानक आया जल सैलाब, जलती चिता छोड़ जान बचाकर भागे ग्रामीण, प्रशासन ने किया सभी का रेस्क्यू

Last Updated :Jul 7, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.