ETV Bharat / state

चुनावी साल में बढ़ने लगी संगठन की सक्रियता, सदर भाजपा मंडल की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 4:23 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी तैयारियों जुट गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में बीजेपी की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस बैठक में पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा हुई है और आगामी योजनाओं पर भी मंत्रणा की गई. उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद अब हिमाचल और गुजरात (Himachal assembly elections 2022) की बारी है.

BJP Sadar Mandal meeting
भाजपा सदर मंडल हमीरपुर की बैठक

हमीरपुर: भाजपा सदर मंडल हमीरपुर की बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर (BJP Sadar Mandal meeting organized in Hamirpur) में वीरवार को आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष रूप से मौजूद रहे. इस बैठक में सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. पार्टी की बैठक में संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस बैठक में पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा हुई है और आगामी योजनाओं पर भी मंत्रणा की गई. उन्होंने कहा कि पूर्व में जो संगठन की गतिविधियां रही हैं उन पर विस्तार से चर्चा की गई है. प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक ले जाने पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ विचार हुआ है.

BJP Sadar Mandal meeting
भाजपा सदर मंडल हमीरपुर की बैठक

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों (Assembly Election Results 2022) पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का डंका पूरे देश में बज रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझान में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ यहां पर भाजपा सरकार बनाएगी.

BJP Sadar Mandal meeting
भाजपा सदर मंडल हमीरपुर की बैठक

गौरतलब है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद अब हिमाचल और गुजरात (Himachal assembly elections 2022) की बारी है. ऐसे में अब हिमाचल में भाजपा संगठन ने सक्रियता बढ़ा दी है. मंडल स्तर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने केंद्र से आपदा से नुकसान में एसडीआरएफ के तहत राहत बढ़ाने की मांग- महेंद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.