ETV Bharat / state

CAA पर BCCI कोषाध्यक्ष का बयान, देश में भ्रम फैला कर भड़काए जा रहे दंगे

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:56 PM IST

अरुण धूमल ने नागरिक संशोधन कानून (CAA) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के अशिक्षित लोग सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं ताकि देश में दंगे भड़कें. धूमल ने कहा कि सीएए से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश से जो हिंदू, सिख व इसाई वर्ग के लोग प्रताड़ना सहने के बाद भारत में रह रहे हैं उनको नागरिकता मिलेगी.

BCCI Treasurer Arun Dhumal
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल

हमीरपुर: बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने नागरिक संशोधन कानून (CAA) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के अशिक्षित लोग सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं ताकि देश में दंगे भड़कें. धूमल ने कहा कि सीएए से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश से जो हिंदू, सिख व इसाई वर्ग के लोग प्रताड़ना सहने के बाद भारत में रह रहे हैं उनको नागरिकता मिलेगी.

वीडियो

वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के वार्षिक उत्सव समारोह में बोल रहे थे.सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, न की नागरिकता छीनने वाला इसलिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है और अशिक्षित लोगों के भ्रम का पर्दाफाश करना होगा.

अरुण धूमल ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा नीति जो कुछ वर्ष पहले बनी थी, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाला कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा, इससे समाज शिक्षित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कमजोर होने पर अगर बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो चलेगा लेकिन अगर जिंदगी में ऐसी शिक्षा पाकर बच्चा फेल हो जाता है तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा. स्कूलों में खिचड़ी, वर्दी या बस्ता मुफ्त न मिले, लेकिन अच्छा शिक्षक जरूर होना चाहिए, क्योंकि अच्छा शिक्षक ही राजनेता, डॉक्टर, इंजीनियर व डीसी बनाता है.

Intro:सीएए पर अशिक्षित लोग फैला रहे भ्रम: अरुण धूमल
बड़सर हमीरपुर।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने नागरिक संशोधन बिल (सीएए) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के अशिक्षित लोग सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं ताकि देश में दंगे भड़कें। उन्होंने कहा कि सीएए से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश से जो हिंदू, सिख व इसाई वर्ग के लोग धर्म स्थानांतरण के उपरांत भारत में रह रहे हैं उनको नागरिकता मिलेगी। वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी के वार्षिक उत्सव समारोह में बोल रहे थे।Body:उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, न की नागरिकता छीनने वाला है, इसलिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है तथा अशिक्षित लोगों के भ्रम का पर्दाफाश करना होगा।Conclusion:
अरुण धूमल ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा नीति जो कुछ वर्ष पहले बनी थी। जिसके चलते स्कूलों में पढऩे वाला कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा, इससे समाज शिक्षित नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कमजोर होने पर अगर बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो चलेगा लेकिन अगर जिंदगी में ऐसी शिक्षा पाकर बच्चा फेल हो जाता है तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खिचड़ी, वर्दी या बस्ता मुफ्त न मिले लेकिन अच्छा शिक्षक जरूर होना चाहिए, क्योंकि अच्छा शिक्षक ही राजनेता, डाक्टर, इंजीनियर व डीसी बनाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.