ETV Bharat / state

हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 32 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, जानें किस सीट से कौन मैदान में

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:08 AM IST

हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीट
हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीट

हमीरपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों से 32 प्रत्याशी चुनावी जंग में उतरे हैं. नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. किस सीट से कितने प्रत्याशी हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....(Candidates in Hamirpur District) (Himachal assembly elections)

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा सीटों में कुल 32 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 407578 मतदाता करेंगे. विधानसभा के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. जिला में कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. शनिवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय प्रत्याशियों दिनेश भाटिया और ऋषिका कौशल ने नाम वापिस लिए. सुजानपुर में 4 नामांकन पत्र वापिस लिए गए, जबकि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कवरिंग प्रत्याशी ने नाम वापिस लिया. बड़सर और नादौन में दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए. (Candidates in Hamirpur District) (Assembly constituencies in Hamirpur District) (Himachal assembly elections)

जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:

विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज, कुल प्रत्याशी 5

भोरंज सीट पर प्रत्याशीपार्टी
अनिल कुमारभाजपा
जरनैल सिंहबसपा
सुरेश कुमारकांग्रेस
रजनी कौशलआम आदमी पार्टी
पवन कुमारनिर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर, कुल प्रत्याशी 9

हमीरपुर सीट पर प्रत्याशीपार्टी
नरेंद्र ठाकुरभाजपा
डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा कांग्रेस
डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर माकपा
प्रवीण कौशल बसपा
अभिनय भारद्वाजराष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
सुशील कुमार सरोच आम आदमी पार्टी
आशीष कुमार निर्दलीय
आशीष शर्मा निर्दलीय
नरेश कुमार दर्जीनिर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर, कुल प्रत्याशी 7

बड़सर से प्रत्याशीपार्टी
इंद्र दत्त लखनपालकांग्रेस
माया शर्माभाजपा
रतन चंद कटोच बसपा
गुलशन सोनी आम आदमी पार्टी
नरेश कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
परमजीत ढटवालिया हिमाचल जनक्रांति पार्टी
संजीव कुमार निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन, कुल प्रत्याशी 6

नादौन से प्रत्याशीपार्टी
विजय अग्रिहोत्रीभाजपा
सुखविंदर सिंह सुक्खूकांग्रेस
देशराजबसपा
शैंकी ठुकरालआम आदमी पार्टी
सुरेंद्र कुमार गौतमनिर्दलीय
रणजीत सिंहनिर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर, कुल प्रत्याशी 5

सुजानपुर से प्रत्याशीपार्टी
रणजीत सिंह भाजपा
राजेंद्र राणाकांग्रेस
ज्ञान चंदबसपा
अनिल राणाआम आदमी पार्टी
राजेश कुमारनिर्दलीय

ये भी पढ़ें: Himachal Election 2022: भाजपा के गढ़ सराज में CM जयराम को क्या चुनौती दे पाएंगे ये पांच उम्मीदवार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.