ETV Bharat / state

NIT में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे अनुराग ठाकुर, सर्किट हाउस में सुनेंगे जन समस्याएं

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 11:00 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार यानी 27 जून को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (student activity center) का उद्घाटन करेंगे. समारोह के बाद अनुराग ठाकुर हमीरपुर के परिधि गृह में जन समस्याएं (Public Problems) सुनेंगे. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे.

अनुराग ठाकुर
anurag thakur

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार यानी 27 जून को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (student activity center) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह हमीरपुर के परिधि गृह में लोगों की जन समस्याएं को भी इस दिन सुनेंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर रविवार सुबह धर्मशाला से हमीरपुर पहुंचेंगे.

सर्किट हाउस में सुनेंगे जन समस्याएं

लगभग 11 बजे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (student activity center) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस समारोह के बाद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) हमीरपुर के परिधि गृह में जन समस्याएं (Public Problems) सुनेंगे. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लेंगे.

सोमवार सुबह दिल्ली को होंगे रवाना

पिछले दिनों एक ऑक्सीजन प्लांट केंद्र (Oxygen Plant Center) की तरफ से हमीरपुर के लिए स्वीकृत किया गया था, जिसका निर्माण कार्य इन दिनों जारी है. इस कार्य की भी वह समीक्षा करेंगे. वहीं, सोमवार सुबह वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 26 जून से ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में मानसून अवकाश, आदेश जारी


ये भी पढ़ें: निजी दौरे पर कुल्लू पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नितिन गडकरी से कर सकते हैं मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.