ETV Bharat / state

Accident in Hamirpur: हमीरपुर में सड़क से पलटा मिक्सर, ड्राइवर की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों ने NH कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:30 PM IST

हमीरपुर जिले के बाड़ी में एनएच-3 पर एक मिक्सर डंगों के लिए की गई खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने एनएच कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी का हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. (Accident in Hamirpur)

One Killed in Mixer overturned from road in Hamirpur.
हमीरपुर में सड़क से पलटा मिक्सर.

हमीरपुर में एनएच पर सड़क से पलटा मिक्सर.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा जब एक मिक्सर सड़क से निचे पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की हमीरपुर में एनएच-3 पर एक मिक्सर डंगों के लिए की गई खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें मिक्सर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने लगाए एनएच कंपनी पर आरोप: एनएच कंपनी द्वारा हमीरपुर एनएच-3 पर डंगें लगाने के लिए जगह-जगह पर खुदाई की गई है, लेकिन डंगें ना लगने के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है. ताजा मामले में वीरवार सुबह 4:30 बजे के करीब एक मिक्सर सड़क से नीचे लुढ़क गया और ड्राइवर की मौत हो गई. यहां के स्थानीय लोगों ने एनएच कंपनी पर लापवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराया.

एनएच कंपनी को ठहराया हादसे का जिम्मेदार: स्थानीय लोगों में रजनीश शर्मा ने कहा कि इस मौत की जिम्मेदार एनएच कंपनी है. जिसके सुस्त व धीमी गति से काम करने की वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी के अधिकारियों को यहां के तीखे मोड़ों और एक्सीडेंट स्पॉट के बारे में बताया गया है, लेकिन फिर भी एनएच कंपनी कछुए की चाल से काम कर रही है. जिसका नुकसान यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को उठाना पड़ता है.

हमीरपुर में एनएच कंपनी पर लापरवाही के आरोप: ग्रामीण करतार सिंह ने बताया कि आज सुबह कंपनी का एक मिक्सर डंगों के लिए की गई खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि एनएच की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं, लेकिन एनएच कंपनी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि एनएच कंपनी द्वारा डंगे बनाने के लिए जगह-जगह खुदाई की गई है, लेकिन उसके बाद काम को आगे नहीं किया गया. जिसके कारण ये हादसे हो रहे हैं.

बरसात में हालात होंगे और बदतर: ग्रामीण अजय चौहान ने बताया कि कई बार एनएच कंपनी के साथ बैठकर बात भी की गई, लेकिन एनएच कंपनी मनमर्जी के तरीके से काम कर रही है. जिससे स्थानीय लोगों को तो नुकसान हो ही रहा है, लेकिन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी अपने जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाएंगे.

ये भी पढे़ं: Accident in Hamirpur: खैरी पंचायत में सड़क धंसने से पिकअप गाड़ी खाई में गिरी, 19 लोग घायल, 10 हमीरपुर रेफर

Last Updated :Jul 6, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.