ETV Bharat / state

दिल्ली की तरह हिमाचल का कर्ज भी खत्म करेगी AAP: अजय दत्त शर्मा

author img

By

Published : May 2, 2022, 1:16 PM IST

हिमाचल में विधानसभा (Himachal assembly election 2022) चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी अब एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में सोमवार को हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित (Aam Aadmi Party meeting in Hamirpur) हुई.

Aam Aadmi Party meeting in Hamirpur
हिमाचल चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा.

हमीरपुर: हिमाचल में विधानसभा (Himachal assembly election 2022) चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) अब एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में सोमवार को हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित (Aam Aadmi Party meeting in Hamirpur) हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक एवं हिमाचल चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. अजय दत्त शर्मा ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और आगामी रणनीति भी तैयार की.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग निश्चित तौर पर प्रदेश में बदलाव चाहते हैं और आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में अच्छा रुझान है. अजय दत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने से पहले दिल्ली पर काफी कर्ज (Debt on Himachal) था. लेकिन, आम आदमी पार्टी ने वो कर्ज खत्म किया. उसी तरह हिमाचल पर भी काफी कर्ज है और इस कर्ज को किस तरह से खत्म करना है, यह आम आदमी पार्टी जानती है.

हिमाचल चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त शर्मा.

उन्होंने दावा किया कि पारंपरिक रूप से चली आ रही पार्टियों से प्रदेश की जनता नाराज है. यहां तक की भाजपा और कांग्रेस में जो अच्छे लोग हैं, वह भी अपनी-अपनी पार्टियों से तंग है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर परिवारवाद को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया है. प्रदेश की जनता में इस तरह के फैसलों से रोष है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते चार साल में कोई विकास नहीं किया और अब चुनाव आते ही इनकी जुमलेबाजी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस में गुटों की लड़ाई चल रही है और कुछ समय बाद कई नेता पार्टी छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू अब 5 मई को संभालेंगे पदभार, इस वजह से बदला अपना कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.