ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के चंबा में कुत्ते को डराने वाले भालू के बच्चे का वीडियो हुआ Viral

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक भालू के बच्चे का कुत्ते को डराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भालू का बच्चा कुत्ते को काटने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

Video of baby bear in Chamba goes viral
हिमाचल प्रदेश के चंबा में कुत्ते को डराने वाले भालू के बच्चे का वीडियो हुआ Viral

चंबा में एक भालू के बच्चे का कुत्ते को डराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र में एक भालू का बच्चा देखा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि सलूणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अचानक जंगल से एक भालू का बच्चा गांव की ओर आया और वहां पर एक कुत्ते के साथ नोकझोंक करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि लोग कहते हुए दिखाई दिए कि उक्त बच्चे को उठा लो, लेकिन भालू का बच्चा आगे से मुंह खोलकर काटने का प्रयास कर रहा था. हालांकि कुछ सेकंड के इस वीडियो में कभी कुत्ता इस भालू के बच्चे की ओर कभी यह भालू का बच्चा कुत्ते की और आते हुए दिखाई दिया.

बता दें कि सेंचुरी एरिया में भी भालूओं की संख्या ज्यादा होने से कई बार खाने की तलाश में गांव की भालू आ जाते हैं. बता दें कि इस इलाके में अधिकतर क्षेत्र सेंचुरी एरिया में आता है. जिसके चलते कई बार जंगल में खाने की कमी होने से उक्त भालू ग्रामीण इलाका रुख करते हैं, ताकि उनकी भूख मिट सके, लेकिन इस भालू के बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह रास्ता भटक गया है और गांव की ओर आ गया. हालांकि इस बच्चे ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन उक्त बच्चे के साथ किसी कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या कहते हैं डीएफओ सुशील गुलेरिया: वहीं, दूसरी ओर चुराह मंडल के डीएसओ सुशील गुलेरिया का कहना है कि उक्त भालू के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इसके लिए वन विभाग की टीम भेजी गई है. कई बार खाने की तलाश में इस तरह के भालू ग्रामीण इलाकों में आते हैं, लेकिन बच्चे को देखकर यह लग रहा है कि यह अपने झुंड से बिछड़ गया है और गांव की ओर आ गया है. वन विभाग की टीम जल्द इस को जंगल में छोड़ देगी, ताकि अपने परिवार से मिल सके.

Read Also- हमीरपुर में आटा चक्की की चपेट में आने से 9 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Last Updated : Jun 10, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.