ETV Bharat / state

चंबा में चुराह जोन की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 36 स्कूलों के 400 खिलाड़ी ले रहे भाग

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:34 AM IST

चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में चुराह के दूरदराज क्षेत्रों से स्कूल भाग लेने के लिए पहुंचे.

under-14 sports tournament begin in Chamba

चंबा: जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में चुराह जोन के 36 स्कूल भाग ले रहे हैं, जिसमें करीब 400 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि खेलकूद प्रतियोगिता में चुराह के दूरदराज क्षेत्रों से स्कूल भाग लेने के लिए पहुंचे. प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस, एथलेटिक्स जैसी खेल शामिल हैं. सभी स्कूलों के खिलाड़ी जद्दोजहद करते दिखे.

वीडियो

प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन मान सिंह ने किया. मान सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि चुराह से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें.

ये भी पढे़ं-विदेशी पर्यटकों की गिनती का सरकारी सिस्टम हुआ ऑनलाइन, 24 घंटे में रिपोर्ट जमा करवाएंगे होटल संचालक

Intro:चुराह जोन की अंडर 14 प्रतियोगिता शुरू 36 स्कूलों के 400 खिलाड़ी ले रहे भाग , चुराह के बेरागढ़में हुआ आज शुभारंभ ,

चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र में आज अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया ,जिसके चलते चुराह ज़ोन के 36 स्कूल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं , जिसमे करीब 400 खिलाड़ी अलग अलग खेलों के माध्यम प्रदर्शन करेगे हालंकि खेलकूद का शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन मान सिंह ने किया और विधिअत तरीके से खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई ,चुराह के दूरदराज क्षेत्रों से स्कूल भाग लेने के लिए पहुंचे हैं ,Body:आपको बताते चले की चुराह में इस प्रतियोगिता में खो खो कबड्डी ,बोलिबाल ,टेनिस ,अथलेटिक्स जैसी खेलें शामिल हैं और सभी स्कूलों के खलाड़ी जदोजहद करते द्दिख रहे हैं Conclusion:वहीँ दूसरी और बीडीसी चेयरमैन मान सिंह ठाकुर का कहना है की खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता हैं हम चाहते है चुराह से अधिक से अधिक मात्रा में खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें हम यही कामना करते हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.