चंबा: मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित उपचुनाव को हिमाचल भाजपा खुद और सरकार के लिए एक बड़ी अग्नि परीक्षा मान चुकी है. संसदीय क्षेत्र का संबंध मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से होना भी भाजपा के लिए यह चुनाव गंभीरता के साथ लेना एक बड़ी वजह माना जा रहा है. लिहाजा भरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने संगठन मंत्री पवन राणा की मौजूदगी में पदाधिकारियों से बैठक कर दिशा-निर्देश दिए थे.
वहीं, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के होली जोन में शुक्रवार को हुए त्रिदेव सम्मेलन में संगठन ने उपचुनाव को एक बड़ी अग्नि परीक्षा बताया है. कुल मिलाकर मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को हिमाचल भाजपा प्रतिष्ठा मान रही है. वहीं, उपचुनाव में होने वाला नफा-नुकसान का असर आगामी विधानसभा के आम चुनावों में दिखना भी तय मान कर भाजपा चल रही है.
बता दें कि शुक्रवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के होली जोन का त्रिदेव सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में संगठन के विस्तारक समेत अन्यों नेताओंं ने अपना पूरा फोकस मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव पर रखा. इस दौरान वक्ताओंं ने बूथ स्तर के पदाधिकारियोंं को साफ तौर पर संदेश दिया कि उपचुनाव को हल्के में ना लिया जाए. वक्ताओंं ने सम्मेलन में कह दिया कि यह उपचुनाव एक बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. सम्मेलन में जोन के बूथ अध्यक्षों, बीएलओ और ग्राम केंद्र प्रभारियोंं ने उपस्थिति दर्ज करवाई. इस दौरान आयोजित तीन सत्रों में संगठन और पार्टी नेताओं ने पदाधिकारियों को टिप्स दिए. त्रिदेव के मकसद को भी बताया. इसके अलावा वक्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की. कुल मिलाकर मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भरमौर भाजपा ने कसरत तेज कर दी है.
सम्मेलन के दूसरे सत्र में भरमौर विस क्षेत्र के प्रभारी विनायक रैणा ने पदाधिकारियोंं को संगठन की मजबूती के टिप्स प्रदान किए. तीसरे सत्र में भरमौर विस क्षेत्र के विस्तारक संदीप शर्मा ने पदाधिकारियो को त्रिदेवों का महत्व और उनकी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि त्रिदेव भारतीय जनता पार्टी संगठन की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि इनकी बदौलत ही संगठन मजबूती से उभर कर सामने आया है. संदीप शर्मा ने कहा कि त्रिदेवों का दायित्व बनता है कि वह संगठन की विचारधारा को मजबूती के साथ बूथ स्तर पर लोगों के बीच रखें और पार्टी के लक्ष्यों और नीतियों से अवगत करवाए. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव संगठन के लिए अग्निपरीक्षा होगा. लिहाजा उन्होंने बूथ स्तर पर मजबूती के साथ काम करने की पदाधिकारियों को नसीहत दी.
बता दें कि चंबा जिला का भरमौर विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत शामिल है. यहां पर विस क्षेत्र को संगठन ने चार जोन में बांटा है, जिनमें तीन जोन के सम्मेलन आयोजित पहले ही हो चुके है और चौथे जोन का सम्मेलन शुक्रवार को हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भरमौर विस क्षेत्र से बीह हजार के करीब मतों की लीड़ मिली थी. वहीं, आगामी उपचुनाव में इस बढ़त को बनाए रखने का भी भरमौर भाजपा पर बड़ा दबाव रहेगा.
ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा से उड़ी कइयों की नींद, कहा: देवभूमि की जनता का प्यार साथ लेकर जा रहा हूं