ETV Bharat / state

कोरोना संकट में शिक्षा विभाग ने किया बेहतरीन काम, बच्चों को घर द्वार पहुंचाई पाठ्य सामग्री

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 2:24 PM IST

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में शिक्षा विभाग ने भी बेहतरीन कार्य किया है. लाकडॉउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बच्चों को घर द्वार पर पाठ्य सामग्री पहुंचाई.

Education Department Chamba
शिक्षा उच्च उपनिदेशक देवेंद्र पाल

चंबा: कोरोना महामारी के चलते 3 महीने के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-2 शुरू हो गया है, जिसके चलते सरकार विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है. वहीं, चंबा जिला में भी लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग ने बेहतरीन कार्य किया है.

चंबा जिला के तहत आने वाले उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों को शिक्षा विभाग ने पाठ्य सामग्री घर-घर पहुंचाने का काम किया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके. चंबा जिला के शिक्षा उच्च उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने कहा कि लॉकडाउन में जहां एक तरफ स्कूल बंद रहे और घर से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होती रही. वहीं, दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है.

वीडियो.

इस दौरान चंबा जिला में करीब 239 के करीब उच्च वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं, जिनमें बच्चों की संख्या सैकड़ों में है. लॉकडाउन के चलते अध्यापकों के माध्यम से घर द्वार पर उन्हें शिक्षा सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है. देवेंद्र पाल ने कहा कि चंबा जिला में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को पाठ्य सामग्री उनके घर तक पहुंचाने के लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके चलते 239 के आसपास स्कूलों में बच्चों को पाठ्य सामग्री और मुफ्त में मिलने वाली वर्दी उनके घर द्वार पहुंचाने का काम किया है.

ये भी पढे़ं: पर्यटकों के लिए खुले हिमाचल के द्वार, सरकार सावधानी के साथ स्वागत को तैयार

Last Updated :Jul 6, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.