ETV Bharat / state

सलूणी प्रशासन की अनूठी पहल, लोगों को बाजार में ऐसे कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:16 PM IST

Saluni administration is making people aware of Corona virus
फोटो.

चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सलूणी प्रशासन अलर्ट हो गया है. सलूणी प्रशासन ने युवाओं के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है. इस पहल के जरिए युवाओं और एसडीएम ने सलूणी बाजार में प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर का आना बाकी है. उससे पहले हमें तैयार रहना होगा.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती के साथ कार्य कर रहा है. तीसरी तहर के चलते चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में भी सलूणी प्रशासन द्वारा युवाओं के साथ मिलकर अनूठी पहल की गई है. एसडीएम सलूणी जगन ठाकुर की अगुवाई में युवाओं ने बैनर बनाकर यह संदेश देने का काम किया है कि मास्क केवल पहनें ही नहीं, बल्कि सही तरीके से मास्क पहनें.

इस पहल के जरिए युवाओं और एसडीएम ने सलूणी बाजार में प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर का आना बाकी है. उससे पहले हमें तैयार रहना होगा. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से दुकानों में कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ ग्राहक को सामान मुहैया करवाने की बात कही और ग्राहकों को भी मास्क पहनने के प्रति प्रेरित करने को कहा है.

हालांकि इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान भी हिस्सा बने और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. बता दें कि यह पहल सलूणी बाजार में शुरू हुई है और प्रशासन इस तरह की पहल ग्रामीण इलाकों में भी शुरू करेगा, ताकि तीसरी लहर के आने से पहले लोगों को जागरूक किया जा सके और लोग इसकी चपेट में ना आए.

वीडियो

जिला में इस तरह की महत्वपूर्ण पहल जगन ठाकुर द्वारा चलाई जा रही है जो काबिले तारीफ है. वहीं, सलूणी के अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं ने भी प्रशासन से आग्रह किया था कि सलूणी उपमंडल में बस स्टैंड पर लोगों की काफी आवाजाही होती है. इसके साथ लोग उपमंडल मुख्यालय का रुख करते हैं तो उसको लेकर भी विशेष तरह के अभियान चलाने की आवश्यकता है. जिसके उपरांत एसडीएम जगन ठाकुर ने इस अभियान को शुरू किया है.

वहीं, दूसरी ओर सलूणी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है कि तीसरी लहर आने वाली है उससे पहले इस लहर से लोगों को कैसे बचाना है उसके बारे में सलूणी के युवाओं द्वारा एक पहल की गई थी. जिसके माध्यम से सलूणी प्रशासन विकास खंड अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूरे बाजार के हर दुकानदार को और खासकर सहकारी बैंक के कर्मचारियों को भी जागरूक किया गया है.

इस महामारी में हमें किस तरीके से सही मास्क पहनना है उसको लेकर भी बताया गया है, ताकि लोग तीसरी लहर को आने की दावत ना दें और सब मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. उन्होंने कहा है कि अभी शुरुआत हुई है इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, SC के जज से जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.