ETV Bharat / state

इस साल अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला होगा खास, पहली बार इन गतिविधियों को किया गया है शामिल

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:53 AM IST

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 का आयोजन स्थल

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है. मेले में आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की गंदगी या कूड़ा- कचरा मिलने पर फोटो खिंच कर प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं, जिस पर दो घंटे के भीतर कारवाई की जाएगी.

चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस सिलसिले में डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र रहेगा. इस वर्ष मेले में कई तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है. मिंजर मेले के आयोजन में लोगों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया है. मेले में आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की गंदगी या कूड़ा- कचरा मिलने पर फोटो खिंच कर प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं जिस पर दो घंटे के भीतर आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मिंजर मेले में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस वर्ष मिंजर मेले के दौरान प्रतिभागियों के लिए पहली बार मिस चंबा के शीर्षक का आयोजन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा.

मेले में जोश व रोमांच से भरपूर डेविल सर्किट जीतो चंबा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 10.5 किलोमीटर लंबी रेस चैलेंज होगा. यह चैलेंज हर तीसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को कई तरह की बाधाओं से गुजरना होगा. मेले में खेल प्रति स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष पूल टेबल, प्रश्नोत्तरी व मैराथन प्रतियोगिताएं प्रमुखता से सम्मिलित की गई हैं.

ये भी पढ़े: विजय दिवस पर 'करगिल हीरो' को सम्मान, भूतपूर्व सैनिक निगम के CMD बने ब्रिगेडियर खुशाल

डीसी ने बताया कि ललित कला अकादमी द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय में आर्टवर्कशॉप का आयोजन भी किया गया है. जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश के उभरते कलाकार भी हिस्सा लेंगे. जिससे उन्हें कला के विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होगा.

मिंजर मेला के दौरान पुरुष व महिलाओं के लिए हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, हाफ मैराथन, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. पुरुषों के लिए फुटबॉल व कुश्ती और महिलाओं के लिए राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र रहेगा। इस वर्ष मेले के दौरान के कई तरह गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मिंजर मेला के दौरान लोगों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मेला आयोजन स्थल में किसी तरह की अस्वच्छता या कूड़ा- कर्कट होने पर जनसाधारण मोबाइल फोन के माध्यम से फोटो क्लिक कर व्हाट्सएप नंबर 9816444879 व 8679285532 पर भेज सकते हैं। इस पर दो घंटे के भीतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Body:उन्होंने बताया कि मिंजर मेले के दौरान राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। मिंजर मेला के दौरान मिस चंबा का आयोजन भी प्रमुख आकर्षण होगा। मिंजर मेला के दौरान जोश व रोमांच से भरपूर डेविल सर्किट जीतो चंबा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके तहत 10.5 किलोमीटर लंबा चैलेंज होगा। यह चैलेंज हर तीसरे दिन सवेरे साढे पांच बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को कई तरह की बाधाओं से गुजरना होगा । उन्होंने बताया कि ललित कला अकादमी द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय में आर्ट
वर्कशाप का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय उभरते कलाकार भी हिस्सा लेंगे। इसमें उन्हें कला के विभिन्न पहलुओं को और अधिक जानने व समझने का अवसर प्राप्त होगा। Conclusion:मेले के दौरान खेल प्रति स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष पूल टेबल, प्रश्नोत्तरी व मैराथन प्रतियोगिताएं भी प्रमुखता से सम्मिलित की गई हैं ।
मिंजर मेला के दौरान पुरुष व महिलाओं के लिए हाकी, वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, हाफ मैराथन, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पुरुषों के लिए फुटबाल व कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिंजर मेले के दौरान महिला राज्यस्तरीय हाकी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। वहीं मिस मिंजर प्रतियोगिता का भी आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.