चंबाः उपमंडल की सनूह पंचायत में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत सनूह, भांदल, डांड व किहार के 282 पात्र लोगों को सादे समारोह में गैस कनेक्शन बांटे गए. इन पात्र लोगों को जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने गैस कनेक्शन की सौगात दी.
जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
डीएस ठाकुर ने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की गैस कनेक्शन से वंचित महिला इस योजना के तहत आवेदन कर गैस कनेक्शन ले सकती है.
उन्होंने साथ ही चंबा जिला के कबायली क्षेत्र पांगी के लिए छह सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रज्जु मार्ग की सौगात प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया.