ETV Bharat / state

चंबा में गृहिणी सुविधा के तहत बांटे 282 गैस कनेक्शन, वंचित महिलाएं अब भी कर सकती हैं आवेदन

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:29 PM IST

जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Gas connections distributed in Chamba

चंबाः उपमंडल की सनूह पंचायत में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत सनूह, भांदल, डांड व किहार के 282 पात्र लोगों को सादे समारोह में गैस कनेक्शन बांटे गए. इन पात्र लोगों को जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने गैस कनेक्शन की सौगात दी.

जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है. उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Gas connections distributed in Chamba
गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए 282 गैस कनेक्शन

डीएस ठाकुर ने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की गैस कनेक्शन से वंचित महिला इस योजना के तहत आवेदन कर गैस कनेक्शन ले सकती है.

उन्होंने साथ ही चंबा जिला के कबायली क्षेत्र पांगी के लिए छह सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रज्जु मार्ग की सौगात प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया.

Intro:गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को बाांटी सौगात,सनूह में 282 को बांटे गैस कनेक्शन

उपमंडल की सनूह पंचायत में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत सनूह, भांदल, डांड व किहार के 282 पात्र लोगों को सादे समारोह में गैस कनेक्शन बांटे गए। इन पात्र लोगों को जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने गैस कनेक्शन की सौगात वितरित की। जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बताया कि केंद्र की उज्ज्वला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पात्र लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग की गैस कनेक्शन से वंचित महिला इस योजना के तहत आवेदन कर गैस कनेक्शन ले सकती हैBody:उन्होंने साथ ही चंबा जिला के कबायली क्षेत्र पांगी के लिए छह सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रज्जु मार्ग की सौगात प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया। इस मौके पर पंचायत समिति सलूणी के अध्यक्ष खनेश कुमार, उपाध्यक्ष योग सिंह गौतम, सनूह पंचायत के प्रधान फारूक बट्ट रिजवी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान मुश्ताक मोहम्मद, महामंत्री भाजपा Conclusion:ख्तर मागरा, पूर्व प्रधान भांदल रामदित्ता, युवा मोर्चा महामंत्री अनिल, गुज्जर कल्याण बोर्ड सदस्य आमना, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मौसमदीन, डांड पंचायत के प्रधान हेमराज, कनिष्ठ अभियंता मुलख राज पुरी, दौलत राम, बूथ अध्यक्ष प्रियंुगल हंसराज व केशव राम आदि मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.