ETV Bharat / state

ट्रक अनलोड करते वक्त बड़ा हदसा, 11 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलसा चालक

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:50 PM IST

चंबा के मच्छेतर में ट्रक अनलोड करते वक्त 11 केवी लाइन की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से झुलस (Driver injured in chamba ) गया. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक चालक को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली पहुंचाया. जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया.

ट्रक अनलोड करते वक्त बड़ा हदसा

चंबा: जिला चंबा के मच्छेतर में ट्रक अनलोड करते वक्त 11 केवी लाइन की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से झुलस गया, तो वहीं ट्रक के पिछले टायर में आग भी लग गई. चंहोता पंचायत के कुछ गांवों में घटना के बाद बिजली आपूर्ति भी बाधित (Power supply disrupted in many villages of Chamba) गई है.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बुरी तरह से झुलसे चालक को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली पहुंचाया. जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक घायल मेडिकल कॉलेज चंबा नहीं पहुंचाया गया है.

उपमंडल होली में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना (Under Construction Hydroelectric Project in Holi) जेएसडब्ल्यू की टनल से निकलने वाले मक को मच्छेतर में फेंकने के लिए ट्रक लोड कर चालक दीपू रवाना हुआ था. मच्छेतर में ट्रक खाली करते वक्त 11 केवी लाइन की चपेट में आकर चालक झुलस गया और ट्रक से बाहर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने घायल चालक को होली अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा रेफर किया गया.

सीएचसी होली के चिकित्सक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि करंट से झुलसे व्यक्ति को उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रक चालक की हालत में सुधार है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के सुसाइड पॉइंट पर बंगाल की महिला का पैर फिसला, फोटोग्राफी के दौरान हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.