ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने किया पौधारोपण, लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 11:10 PM IST

डलहौजी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंजाब की प्रभारी और डलहौजी की विधायिका आशा कुमारी ने पौधारोपण किया. साथ ही लोगों से अपील की अपने आस पास पौधे जरूर लगाएं.

congress mla asha kumari
आशा कुमारी ने किया पौधारोपण

चंबा: हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. जिसके बाद पूरे हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच में सरकार के मंत्री और विधायक अपने-अपने इलाकों में वन विभाग के सहयोग से पौधे लगा रहे हैं.

इसी कड़ी में डलहौजी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पंजाब की प्रभारी और डलहौजी की विधायिका आशा कुमारी ने भी अपने क्षेत्र में संदेश देने का काम किया है. आशा कुमारी ने अपने क्षेत्र में कई पौधे लगाए और डलहौजी की खूबसूरत वादियों को कैसे हरा भरा रखना है, इसको लेकर जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट

आशा कुमारी ने कहा कि हमारे इस खूबसूरत पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इस समय सावन का महीना है, ऐसे में हर परिवार के व्यक्ति को अपने आसपास हरे भरे और फलदार पौधे लगाने चाहिए जिससे आने वाले समय में इनका लाभ मिल सके.

हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एक बूटा बेटी के नाम की शुरुआत की है. जिसे देखते हुए सरकार के मंत्री विधायक अपने-अपने क्षेत्र में एक बूटा बेटी के नाम से लगा रहे हैं, लेकिन डलहौजी की विधायिका आशा कुमारी ने अपने क्षेत्र में कई पेड़ पौधे लगाए और यही संदेश देने का काम किया है कि जितना हरा भरा हमारा वातावरण होगा आने वाली पीढ़ी के लिए उतना ही बेहतर होगा.

पढ़ें: CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.