ETV Bharat / state

चंबा कांग्रेस कमेटी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, सेनिटाइजर व मास्क देकर जताया आभार

author img

By

Published : May 22, 2020, 11:02 PM IST

कांग्रेस कमेटी चंबा ने फ्रंट लाइन में काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस विभाग सहित सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना योद्धाओं को फूल, सेनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया.

The Chamba Congress Committee honored the Corona warriors.
चंबा कांग्रेस कमेटी ने कोरोना योद्धाओं को सेनिटाइजर व मास्क देकर किया सम्मानित

चंबाः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए फ्रंट लाइन में काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को चंबा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल देकर उनका मान बढ़ाया गया.

जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष नीरज नैयर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों नरेश राणा व अन्य ने सभी कोरोना योद्धाओं को फूल सेनिटाइजर और मास्क देकर उन का मान बढ़ाया है.

साथ ही उनका मनोबल बढ़ाते हुए इसी तरह से दिन-रात लोगों की सेवाओं के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया. चंबा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नया ने कहा कि कोविड-19 संकट में फ्रंटलाइन योद्धा दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ही मोर्चों पर डटे हुए हैं.

ऐसे में हर एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह इन कोरोना योद्धाओं के मान सम्मान को बढ़ाने और उनके मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करें. इसी के चलते ही प्रदेश भर में शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को फूल, मास्क और सेनिटाइजर देखकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.

कोरोना योद्धाओं के चलते ही जिला चंबा के लोग कोविड-19 के संकट से बचे हुए हैं. ऐसे में हमें उनका मान सम्मान बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए.

पढ़ेंः हमीरपुर कोविड केयर सेंटर में पीने को पानी नहीं, बिस्किट खा कर गुजारा कर रहे मरीज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.