ETV Bharat / state

Chamba: खेलते वक्त बच्चे का पैर फिसला, नाले में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:26 PM IST

चंबा जिले के ग्राम पंचायत टुंडी में एक बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया. पढ़िए पूरी खबर...(Chamba Child drowned in drain) (Child drowned in drain near Panchayat Tundi)

Etv Bharat
Etv Bharat

चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टुंडी में घर के पास खेलता बच्चा पांव फिसलने से नाले में बह गया. जिससे उसकी नाले में डूबकर मौत हो गई. क्षेत्र में बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से बच्चा काफी दूर बह गया. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बच्चे का शव घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद हुआ.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. प्रशासन की ओर से मृतक के पिता को 25 हजार की राशि फौरी राहत दी गई है. घटना की पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन कुमार चौधरी ने की है. जानकारी के मुताबिक टुंडी पंचायत के बासा गांव का लक्ष्य जरयाल (8 साल) घर के समीप दोपहर 2 बजे अपनी बहन के साथ खेल रहा था.

इस दौरान खेलते हुए बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर कर बहने लगा. जिस पर बच्चे की बहन ने भागकर अपने घर में परिजनों को इस घटना के बारे बताया. इसकी सूचना स्थानीय पंचायत के साथ पुलिस को दी गई. पुलिस और लोगों ने जब तलाश शुरू की तो बच्चे का शव आधा किलोमीटर आगे बाड़ी नामक जगह में मिला.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक केंद्र समोट में लेकर आई. जहां जरूरी औपचारिकताएं की गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं बच्चे की माता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस घटना पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जोत रोड पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.