ETV Bharat / state

निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, बस में सवार थे करीब 40 यात्री

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:54 AM IST

bus and truck accident in chamba

जिला चंबा के तीसा मार्ग पर निजी बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत. तेज रफ्तार ट्रक के कारण हुआ हादसा. बस में लगभग 40 लोग थे सवार.

चंबाः जिला के तीसा मुख्यमार्ग पर कंदला के पास वीरवार सुबह को निजी बस और ट्रक की भिड़ंत का मामला सामने आया है. इस हादसे में बस में 40 से अधिक सवार बाल बाल बचे. जानकारी के अनुसार बस के सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के कारण यह भिड़ंत हुई.

bus and truck accident in chamba
निजी बस और ट्रक के बीच हुई जोदार भिड़ंत

बता दें कि चांजू से चंबा के लिए रवाना हुई निजी बस जिसमें करीब 40 के आसपास यात्री सवार थे. कंदला के पास आगे की ओर से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे बस का फ्रंट सीसा टूट गया. हालांकि इस सड़क हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. बस और ट्रक ड्राइवर के बीच कहा सुनी होने के बाद मामला मौके पर ही निपट गया.

Intro:चंबा तीसा मुख्यमार्ग पे कंदला के पास निंजी बस और ट्रक की भिंड़त बाल बाल बचे बस में सवार 40 से अधिक सवार ,
breking
आए दिनों सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है , जिसके चलते प्रतिदिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे है आज चंबा जिला के चंबा तीसा मुख्यमार्ग पे एक बड़ा हादसा होते होते टला ,चांजू से चंबा के लिए रवाना हुई निजी बस जिसमे करीब चालीस के आसपास यात्री सवार थे कंदला पहुंची तो आगे से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे बस का फ्रंट सीसा टूट गया और फ़िलहाल किसी यात्री को चोट नहीं आई है लेकिन टक्कर जोरदार होने से सभी यात्री बस से बहार आ गए ,Body:और एक दुसरे से नोकझोक होती रही आपको बताते चले की उक्त बस सवेरे चांजू से चंबा के लिए निकलती है Conclusion:लेकिन ट्रक और बस की भिंड़त से चालीस लोगों की जान बाल बाल बची ,फ़िलहाल दोनों की सहमती से मामले को रफा डा कर दिया गया ,पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.