ETV Bharat / state

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक का आयोजन, विजय भारद्वाज ने की अध्यक्षता

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:20 PM IST

जिला मुख्यालय चंबा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने की. इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष योग राज जी एवं जिला मीडिया प्रभारी सीएल ठाकुर उपस्थित रहे.

BJP Scheduled Caste Front
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा चंबा

चंबा: जिला मुख्यालय चंबा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने की. इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष योग राज जी एवं जिला मीडिया प्रभारी सीएल ठाकुर उपस्थित रहे.

एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय भारद्वाज को एग्रीकल्चर एंड स्टेट कॉर्पोटिव बैंक के निर्देशक बनने पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे.

साथ ही बैठक के दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से संगठित हो काम करने की बात कही. चंबा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय भारद्वाज को एग्रीकल्चर एंड स्टेट कॉर्पोटिव बैंक के निर्देशक बनने पर सबने बधाई दी. मोर्चा ने अध्यक्ष विजय भारद्वाज को निर्देशक बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी एवं संगठन का आभार जताया.

जिला भाजपा अध्यक्ष योग राज ने समस्त कार्यकारणी का मार्गदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी में मोर्चों की भूमिका एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार प्रकाश डाला.

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई. बैठक में मोर्चा के जिला महामंत्री सुरेश धर्माणी, विक्रम सूर्या, जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार एवं पांचों मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे.

पढ़ें: 7 साल की बच्ची से दुकानदार ने की अश्लील हरकत, गुस्साए लोगों ने आरोपी को धुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.