ETV Bharat / state

चंबा में लोक निर्माण विभाग की 4 ठेकेदारों पर कार्रवाई, वसूला इतना जुर्माना

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:42 PM IST

चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि ठेकेदार को कई कार्य शुरू करने के लिए कहा गया था, लेकिन कई ठेकेदार समय पर कार्य शुरू नहीं कर पाए और कईयों ने अधूरे काम छोड़ दिए. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ अब विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. विभाग ने 4 ठेकेदारों के खिलाफ करीब ₹100000 की रिकवरी वसूली है और इस रिकवरी के वसूलने से अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है.

Action on 4 contractors of Public Works Department in Chamba
फोटो.

चंबा: जिला के चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि ठेकेदार को कई कार्य शुरू करने के लिए कहा गया था, लेकिन कई ठेकेदार समय पर कार्य शुरू नहीं कर पाए और कईयों ने अधूरे काम छोड़ दिए. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ अब विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ हमने कार्रवाई की है. इसमें चंबा मंडल के अलग-अलग कार्य संबंधित ठेकेदार शामिल हैं. जिन्होंने समय पर कार्य शुरू नहीं किया और उनके खिलाफ रिकवरी की गई है.

वीडियो.

ठेकेदारों की लेटलतीफी से कार्य दिन प्रतिदिन देरी से शुरू होते हैं

लोक निर्माण विभाग ने साफ कहा है कि विकासात्मक कार्यों से संबंधित कोई भी समझौता नहीं होगा सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत होते हैं, लेकिन ठेकेदारों की लेटलतीफी से यह कार्य दिन प्रतिदिन देरी से शुरू होते हैं. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है.

ऐसे में ठेकेदारों पर विभागीय कार्यवाही से अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है. चार ठेकेदारों पर हुई है कार्रवाई विभाग द्वारा चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों व अन्य कार्य को ठेकेदारों को आवंटित किया था, लेकिन कुछ ठेकेदारों ने कार्य शुरू नहीं किया और कुछ ठेकेदारों ने देरी से कार्य शुरू किया ऐसे में कुछ ठेकेदारों ने काम छोड़ दिए थे.

ठेकेदारों में मचा हड़कंप

जिसके चलते विभाग ने 4 ठेकेदारों के खिलाफ करीब ₹100000 की रिकवरी वसूली है और इस रिकवरी के वसूलने से अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इन ठेकेदारों को पहले नोटिस दिए गए, लेकिन ठेकेदारों ने नोटिस का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा. जिसके बाद विभाग को मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी.

क्या कहते हैं चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर

चंबा के एक्सईएन अजीत सिंह ठाकुर का कहना है कि कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. करीब 4 ठेकेदार ऐसे हैं जिन्होंने समय पर कार्य शुरू नहीं किया. उनके खिलाफ विभाग ने ₹100000 के आसपास रिकवरी वसूली है और उसे जमा करवा दिया है. हमने अन्य ठेकेदारों को भी कहा है कि अगर वह समय पर कार्य सही नहीं करेंगे और कार्य अधूरा छोड़ेंगे उनके खिलाफ भी ऐसे ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.