ETV Bharat / state

नहीं थम रहे नशा तस्करी के मामले, चंबा में नाके के दौरान चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:04 PM IST

सिहुंता चौकी पुलिस द्रमण मे वन विभाग की चेकपोस्ट के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार (एचपी-57-7340) को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका. कार मे दो लोग सवार थे, जिनके पास से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

2 arrested with chitta in Chamba

चंबाः पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. नाकाबंदी के दौरान सिहुंता पुलिस चौकी की टीम ने ये कार्यवाई अमल में लाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है.

2 arrested with chitta in Chamba
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जानकारी के अनुसार सिहुंता चौकी पुलिस द्रमण मे वन विभाग की चेकपोस्ट के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार (एचपी-57-7340) को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका. कार मे दो लोग सवार थे, जिनमें राकेश सिंह निवासी सिहुंता (32) और अंकुश निवासी सिहुंता (36) शामिल थे.

पुलिस ने निरीक्षण के दौरान उपरोक्त गाड़ी मे से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जो पट्रोल की टंकी के ढक्कन के पास छुपाया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से 05.36 ग्राम चिट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान सिहुंता पुलिस चौकी की टीम को यह सफलता मिली है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
Body:जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सिहुंता का पुलिस दल द्रमण मे बन विभाग की चेक पोस्ट के पास यातायात निरीक्षण कर रहा था । इस दौरान एक स्विफ्ट डिजाइर कार नंबर HP57-7340 वहाँ से गुजर रही थी। जिसे पुलिस दल ने चैकिंग के लिए रोका । गाड़ी मे दो लोग सवार थे, जिनमें राकेश सिंह सपुत्र करतार सिंह गाँव राख डाकघर व तहसील सिहुंता उम्र 32 वर्ष तथा अंकुश सपुत्र जगदीश शर्मा गाँव मलाहरा डाकघर व तहसील सिहुंता जिला चंबा उम्र 36 शामिल थे। पुलिस दल ने निरीक्षण के दौरान उपरोक्त गाड़ी मे से 05.36 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद किया गया , जो पट्रोल की टंकी के ढक्कन के पास छुपाया हुआ था। Conclusion:जिसे पुलिस दल ने अपने कब्जे मे लेकर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.