ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार के सहयोग न करने के चलते प्रदेश से शिफ्ट हो रहे खेल: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 3:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर से जब प्रदेश से खेलों को शिफ्ट होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर...

Union Minister Anurag Thakur On Congress
SAI ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के साई हॉस्टल ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं, लेकिन इस हॉस्टल की दुर्दशा के चलते यहां पर अब खेलों व खिलाड़ियों का स्थानांतरण होना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में साई हॉस्टल से अब कबड्डी खेल को शिफ्ट करने की भी चर्चा भी शुरू हो गई है. जिसके चलते खिलाड़ियों ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया की बात करें तो यहां पर काफी चर्चाएं इस खेल व हॉस्टल को लेकर बनी हुई हैं.

आपको बता दें कि बिलासपुर के साई हॉस्टल से इससे पहले हैंडबॉल खेल भी शिफ्ट कर दिया था. यहां पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा न मिलने के चलते शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद यहां से दर्जनों खिलाड़ियों को पंजाब भेजा गया था. वहीं, दूसरा खेल एथेलेटिक्स भी यहां पर बंद कर दिया गया. अगर यहां से कबड्डी खेल भी शिफ्ट हो जाता था है सिर्फ इस हॉस्टल में बॉक्सिंग खेल ही रह जाएगा.

जानकारी के अनुसार बिलासपुर साई हॉस्टल से पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान अजय ठाकुर, भारतीय महिला कब्बड़ी खिलाड़ी प्रियंका नेगी सहित अन्य भारतीय कबड्डी खिलाड़ी यहां से निकल चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी यहां से खिलाड़ियों और खेल का शिफ्ट करना खेल का अपमान होगा. वहीं, जब इस संदर्भ में जब बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे भारत में एसटीसी (साई ट्रेनिंग सेंटर) के रिव्यू किए जा रहे हैं. जिसमें बिलासपुर सेंटर का भी नाम है.

Union Minister Anurag Thakur On Congress
SAI ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसमें खिलाड़ियों व खेल के लिए हमेशा मदद करती है, लेकिन प्रदेश में सरकार का सहयोग न होने के चलते अब यह तलवार लटक रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस हॉस्टल से कबड्डी खेल का शिफ्ट किया जा रहा है तो वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रदेश सरकार है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा इन खिलाड़ियों को रहने व खेल के लिए व्यवस्थित मैदान नहीं दिए जा रहे हैं. जिसके चलते यह निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह इस संदर्भ में बात करेंगे.

उधर, पूर्व भारतीय कप्तान अजय ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसा निर्णय हो रहा है तो हिमाचल पूरे तरीके से खेलों में बैकफुट पर आ जाएगा. हिमाचल में एक मात्र कबड्डी खेल ऐसा रह चुका है, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों को हमेशा बेहतर स्थान व पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि वह इस संदर्भ में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी बातचीत करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि बिलासपुर से कबड्डी खेल को शिफ्ट न किया जाए. उधर, बिलासपुर साई हॉस्टल के इंचार्ज ने कहा कि अभी तक उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. चर्चाएं हो रही हैं, निदेशालय से आदेश आने पर आगामी आदेश जारी किए जाएंगे.

हिमाचल सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है. बाकि साई ट्रेनिंग सेंटर के रिव्यू किए जा रहे हैं. जो राज्य खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा नहीं दे रहे हैं उनको लेकर चर्चा चल रही है- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री

Read Also- मुख्यमंत्री के गांव में पूर्व सरकार की योजना कर रही कमाल, एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत फल-फूल रहे बागवान

Last Updated :Apr 8, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.