ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:59 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को किया तलब, थप्पड़ कांड: सीएम की सुरक्षा में बृजेश सूद फिर से तैनात, SP गौरव सिंह को लेकर अटकलें, कोटखाई में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, बिहार का रहने वाला है आरोपी, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम, बढ़ी मरीजों की परेशानी, यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Photo
फोटो

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है. उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.

  • थप्पड़ कांड: सीएम की सुरक्षा में बृजेश सूद फिर से तैनात, SP गौरव सिंह को लेकर अटकलें

एएसपी बृजेश सूद को फिर से मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी तैनात कर दिया गया है. मुख्यसचिव अनिल कुमार खाची ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. अब अटकलें लगाई जा रही है कि एसपी गौरव सिंह को भी क्लीन चिट दी जा सकती है. कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद बृजेश सूद को पुलिस हेडक्वार्टर अटैच किया गया था.

  • कोटखाई में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, बिहार का रहने वाला है आरोपी

बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिमला के कोटखाई इलाके में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया है. शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उस पर 376 (4) पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया जाएगा. कोटखाई में हुई इस वारदात पर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है.

  • हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम, बढ़ी मरीजों की परेशानी

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इन दिनों अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. ईटीवी हिमाचल प्रदेश की टीम ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीज के तीमारदार देवेंद्र का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में इंक्वायरी काउंटर नाम की कोई चीज नहीं है.

  • HMO के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में दिखा असर

सोमवार से चली आ रही हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएशन की 2 घंटे की पेन डॉउन हड़ताल के समर्थन में शुक्रवार को सीनियर डॉक्टरों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की. आईजीएमसी सेमडीकॉट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है.

  • बुझ गया घर का इकलौता चिराग! करसोग के जंगल में गाय चराते समय हुआ था दर्दनाक हादसा

मंडी जिले के करसोग उपमंडल के तहत पड़ने वाली शहोट पंचायत में पानी के टैंक में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पीड़ित परिवार को स्थानीय विधायक और प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी गई है.

  • भूस्खलन के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, सड़क बहाल करने में जुटी बीआरओ

भूस्खलन के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग (landslide on manali leh road) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जानकारी के अनुसार मनाली-लेह सड़क मार्ग (manali leh road) के जिंग जिंग बार में देर रात भूस्खलन हुआ. जिसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

  • पत्र बम मामला: परवाणु से हार्ड डिस्क जब्त, जांच के लिए जुन्गा लैब भेजा

लेटर बम मामले में पुलिस ने परवाणु के दो लोगों से लैपटाप व कंप्‍यूटर की हार्ड डिस्‍क जब्‍त की है. पुलिस अधिकारी ने दो लोगों से लैपटाप व कंप्‍यूटर की हार्ड डिस्‍क और मोबाइल फोन जब्‍त करने की पुष्टि की है. जांच के जुन्‍गा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

  • गंभरी देवी को मिला नया जीवन, डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन कर निकाली 5 किलो की रसौली

करीब 2 वर्षों से पेट दर्द से परेशान जलोड़ निवासी गंभरी देवी को दर्द से निजात मिल गई है. शुक्रवार को सुंदरनगर सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने सफल ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 किलो वजन की रसौली निकाली है. ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और डॉक्टर्स की निगरानी में है.

  • रिश्वत नहीं देने पर सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाला, CM हेल्पलाइन पर शिकायत

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के शीतलपुर स्थित भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के कंटेनर डिपो में कार्यरत सिक्योरिटी कर्मचारी ने विभाग के अधिकारियों पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने के लगाए आरोप हैं. इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है. डिपो में कंटेनर लेकर आने वाले ड्राइवर्स ने भी अधिकारी पर सुविधाएं ना देने के लगाए आरोप लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.