ETV Bharat / state

बिलासपुरः युवाओं के साथ बुजुर्गाें में भी दिखा मतदान का क्रेज, दोपहर तक लगभग 50% मतदान

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:27 PM IST

प्रदेश में नगर परिषद के चुनावों के बाद अब पंचायत प्रधानों के चुनाव शुरू हो गए है.मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सुबह से ही बुजुर्ग भी इस मतदान में मत डालने के लिए पहुंच रहे है. बुजुर्ग डंडे की सहायता से मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग परिजनों व प्रतियाशियों की मदद से केंद्र में पहुंचते दिखाई दिए. 2 बजे तक की बात करें तो पूरे जिला में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

Elderly voter
बुजुर्ग मतदाता

बिलासपुरः नगर परिषद के चुनावों के बाद अब पंचायत प्रधानों के चुनाव शुरू हो गए है. इसी कड़ी में रविवार को बिलासपुर जिला में भी पंचायतों के चुनाव हो रहे है. वहीं, चुनावों में बुजुर्गाें का क्रेज भी अधिक देखा गया है. बेशक, कुछ बुजुर्गाें को चलने में दिक्कत हो रही हो, लेकिन चुनावों की बेला में वह अपनी मुख्य भूमिका निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में बिलासपुर शहर के साथ लगती बामटा पंचायत में सुबह से मतदान प्रकिया शुरू हो गई.

मत डालने के लिए पहुंच रहे बुजुर्ग

जिसमें सुबह से ही बुजुर्ग भी इस मतदान में मत डालने के लिए पहुंच रहे है. कुछ बुजुर्ग डंडे की सहायता से मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग परिजनों व प्रतियाशियों की मदद से केंद्र में पहुंचते दिखाई दिए. 2 बजे तक की बात करें तो पूरे जिला में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, चुनाव वैलेट पेपर के माध्यम से हो रहे है. साथ ही पंचायत प्रधान व उपप्रधान का रिजल्ट आज ही देर शाम तक निकल जाएगा.

Elderly voter
बुजुर्ग मतदाता
किस वार्ड से कितने कैंडिडेट

वार्ड एक हटवाड़ से पांच, वार्ड दो डंगार से छह, वार्ड तीन कुठेड़ा से तीन, वार्ड चार ननावां से चार, वार्ड पांच बरठीं से पांच, वार्ड छह बैहना-ब्राह्मणा से तीन, सात जेजवीं से छह, वार्ड आठ बैहनाजट्टां से सात, नौ बामटा से सर्वाधिक 11, वार्ड दस बरमाणा से चार, 11 नम्होल से छह, वार्ड 12 जुखाला से तीन, वार्ड 13 स्वाहण से तीन तथा वार्ड 14 कोटखास से दो प्रत्याशी मैदान में हैं.

वीडियो.
116 संवेदनशील. 47 अति संवेदनशील स्टेशन

जिला में 1140 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां तीन चरणों में मतदान होगा. जिले में 163 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. जिनमें से 116 संवेदनशील और 47 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं. जहां वोटिंग के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और पुलिस अधिकारी की अगवाई वाली टीमों को तैनात किया जाएगा. पुलिस टीमें यहां पर हरेक गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.