Kamal Gautam suspended: मनोहर हत्याकांड के खिलाफ रैली आयोजित करने वाले Teacher कमल गौतम निलंबित
Published: Jul 8, 2023, 2:59 PM


Kamal Gautam suspended: मनोहर हत्याकांड के खिलाफ रैली आयोजित करने वाले Teacher कमल गौतम निलंबित
Published: Jul 8, 2023, 2:59 PM

मनोहर हत्याकांड के खिलाफ रैली आयोजित करवाने वाले कमल गौतम को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. कमल गौतम जिला बिलासपुर से संबंध रखते हैं. क्या कहता है कंडक्ट रूल ये जानने के लिए पढ़ें पूरा मामला... पढ़ें पूरा मामला... (Teacher Kamal Gautam suspended) (Manohar murder case) (Himachal Pradesh News) (Bilaspur Kamal Gautam News) (kamal gautam suspended) (kamal gautam hindu jagran manch).
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के मनोहर हत्याकांड के खिलाफ रैली आयोजित करने वाले शिक्षक कमल गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है. बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले कमल गौतम को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला में अटैच किया गया है. यह आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए दिए हैं.
आपको बता दें कि हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कमल गौतम ने चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड मामले में सरकार के खिलाफ कई सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही बिलासपुर मुख्यालय पर भारी बारिश के बीच सैकड़ों की तादाद में लोगों के साथ एकत्रित होकर कमल गौतम ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया था और विरोध रैली भी निकाली थी. ऐसे में इस रैली के कुछ दिन बाद ही कमल गौतम को निलंबन करने के आदेश जारी हो गए हैं.
इस सरकारी स्कूल में तैनात हैं शिक्षक कमल गौतम: आपको बता दें कि कमल गौतम बिलासपुर जिले के राजकीय माध्यमिक स्कूल बलोही में बतौर अध्यापक तैनात हैं. उधर, कमल गौतम से जब बात की गई तो कमल गौतम का कहना है कि सरकार उनको जो मर्जी कर दे, लेकिन वह हिंदुओं के हित में पूरी उम्र भर तक लड़ाई लड़ते आएंगे.
कमल गौतम का कहना है कि हिमाचल में ही क्या देशभर में लव जिहाद बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज उन्होंने लव जिहाद व चंबा में हुए इस हत्याकांड के मामले में आवाज उठाई है. जिसका उत्तर हिमाचल सरकार ने उन्हें निलंबित कर के दिया है, उनको भी एक्सेप्ट करते हैं, लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी सरकार को दी है कि अगर इस मामले में चंबा हत्याकांड मामले में अगर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने में गुरेज नहीं करेंगे.
क्या कहता है कंडक्ट रूल: सरकारी सेवा के दौरान यदि कोई कर्मचारी कंडक्ट रूल्स का उल्लंघन करता है तो सम्बन्धित विभाग अपने स्तर पर ऐसे कर्मचारी के खिलाफ एक्शन ले सकता है. सरकार ऐसे कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ साथ निलंबित कर सकती है. यदि सरकारी सेवा के साथ ही कोई कर्मचारी किसी अन्य संगठन से जुड़ा हो जिसकी गतिविधियों से कंडक्ट रूल्स का उल्लंघन होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का सरकार को हक है. शिक्षा विभाग को प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि कमल गौतम ने नियमों का उल्लंघन किया है, लिहाजा उन्हें सस्पेंड कर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अटैच किया गया है.
