ETV Bharat / state

अफवाहों पर न दें ध्यान, देवभूमि में मंदिर खुलने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरें

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:27 PM IST

नैना देवी मंदिर
नैना देवी मंदिर

प्रदेश में मंदिर खुलने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इसकी वजह से हिमाचल के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की काफी परेशानी हो रही है. मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि मंदिर अभी तक बंद हैं और कोई भी श्रद्धालु अगर मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह मंदिर के फोन नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकता है.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में मंदिर खुलने को लेकर समीपवर्ती राज्यों में सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहों का दौर जारी है. समीपवर्ती राज्यों के लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए गर्मी के दिनों में हिमाचल के शक्तिपीठों में पहुंचते हैं.

मंदिर खुलने की अफवाहें

हर श्रद्धालुओं को यह जानने में रूचि रहती है कि माता का मंदिर कब खुलेगा और वह कब माता के दीदार करेंगे. इसी बीच अफवाओं का दौर भी जारी है. सोशल मीडिया पर आए दिन मंदिर खुलने की तारीखें बताई जा रही हैं. सच्चाई यह है कि हिमाचल प्रदेश के मंदिर अभी तक बंद हैं और सिर्फ मंदिरों में पारंपरिक पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार पूर्ण रूप से बंद हैं.

पूरी जानकारी के बाद मंदिर जाने की अपील

पंजाब के श्रद्धालुओं ने बताया कि आए दिन सोशल मीडिया पर मंदिर खोलने को लेकर अफवाह फैल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पूरी तरह से पता करने के बाद ही हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में दर्शनों के लिए जाएं.

मंदिर प्रशासन से फोन पर लें जानकारी

मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि मंदिर अभी तक बंद हैं और कोई भी श्रद्धालु अगर मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह मंदिर के फोन नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकता है. सुभाष गौतम ने कहा कि जब मंदिर खोले जाएंगे तो उसकी व्यापक जानकारी प्रकाशित की जाएगी.

ये भी पढें: प्री मानसून की दस्तक ने मचाई तबाही, भरमौर में सेब की 70 फीसदी फसल हुई नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.