ETV Bharat / state

राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को कौड़ियों के भाव बेचा: राकेश चोपड़ा

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:42 PM IST

घुमारवीं से आप के प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने खाद्य मंत्री राजेंद्र गर्ग पर सवालिय निशान उठाए हैं. उन्होंने घुमारवीं सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को कौड़ियों के रेंट पर बेचने पर बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात करने के मंत्री पर आरोप लगाए हैं. (Rakesh Chopra on Rajinder Garg) (AAP candidate Rakesh Chopra)

Rakesh Chopra on Rajinder Garg
राजेंद्र गर्ग पर राकेश चोपड़ा

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आप के प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मंत्री राजेंद्र गर्ग ने करोड़ों की लागत से बनी घुमारवीं सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को कौड़ियों के रेंट पर बेचकर और युवाओं को रोजगार मुहैया न करवाकर बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. दरअसल राजेंद्र गर्ग द्वारा सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को भाजपा पदाधिकारी को रेंट पर दिया गया है. राकेश चोपड़ा ने कहा कि घुमारवीं में मौजूदा मंत्री की कार्यशैली भ्रष्टाचार से अछूती नहीं रही है. (Rakesh Chopra on Rajinder Garg) (AAP candidate Rakesh Chopra)

अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए मंत्री नियमों को ताक पर रख कर यह कार्य कर रहे हैं. जब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है तो धन बल के दम पर जनता को भ्रमित करने पर तुले हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं की हर पंचायत और गांव में ग्रामीण आम आदमी पार्टी की नीतियों को दिल खोल कर समर्थन दे रहे हैं. सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. सड़कों के नाम पर करोड़ों का लाभ अपने चहेते ठेकेदारों को देकर सरकार ने साफ कर दिया है कि वे आम आदमी के हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का पूरा मन बना चुकी है. (Ghumarwin Assembly constituency) (Rakesh Chopra from Ghumarwin Assembly constituency)

राकेश चोपड़ा का राजेंद्र गर्ग पर आरोप

कभी मंत्री के खास थे राकेश चोपड़ा- आपको बता दें कि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के राकेश चोपड़ा बहुत खास माने जाते थे. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों में काफी दूरियां भी हो गई. यही नहीं, राकेश चोपड़ा को हिमाचल सरकार की ओर से खादी बोर्ड का चेयरमैन बनाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने यह पद ठुकरा दिया था. (Rakesh Chopra on Rajinder Garg) (AAP candidate Rakesh Chopra) (Ghumarwin Sabzi Mandi Complex)

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 5 सालों में नहीं हुए कोई भी विकास कार्य, अब जाएगी भाजपा की सरकार: प्रतिभा सिंह

Last Updated :Oct 31, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.