ETV Bharat / state

देश में बनाई जाएंगी खेलो इंडिया की एक हजार एकेडमी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:09 PM IST

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया चलाकर देश भर में अकेडमी खोली गईं, इवेंट्स कराए गए, खेलो इंडिया गेम्स की गई, वहीं साई ट्रेनिंग सेंटर सहित अन्य योजनाओं को भी बल दिया गया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बिलासपुर: शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister of Information and Broadcasting and Sports Anurag Singh Thakur) का स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सर्वप्रथम नम्होल में अनुराग सिंह ठाकुर का अभिनंदन किया गया, वहीं नम्होल से लेकर बिलासपुर तक जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा बिलासपुर जिला मुख्यालय पर अनुराग सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया.

नम्होल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया चलाकर देश भर में अकेडमी खोली गईं, इवेंट्स कराए गए, खेलो इंडिया गेम्स की गई, वहीं साई ट्रेनिंग सेंटर सहित अन्य योजनाओं को भी बल दिया गया. यूपीए की तुलना में आज खेलों का बजट कई गुणा बढ़ा है. अब हमारा प्रयास है कि एक हजार खेलो इंडिया एकेडमी (Khelo India Academy) देश भर में बनाई जाएंगी. वहीं, टॉप स्कीम में देश और विदेश में एथलीट्स को ट्रेनिंग दी जाती है. इस स्कीम को ताकत देंगे ताकि खिलाड़ी ओलंपिक में और अधिक मेडल जीतकर लाएं.

वीडियो.


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों के साथ घंटों समय बिताते हैं और जानना चाहते हैं खेलों में और सुविधाओं में क्या सुधार करना चाहिए. यहां तक कि जो खिलाड़ी मेडल जीतकर नहीं ला पाए, उनसे भी बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया.

बता दें कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं. इससे पहले अनुराग ठाकुर ने शिमला में कहा कि जो प्यार हिमाचल की जनता ने दिखाया है उसको अपने साथ लेकर जा रहा हूं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक केंद्र ऐसा होना चाहिए जो दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करे. अब प्रदेश सरकार को यह तय करना है कि क्या विकसित करना है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल आकर पहले ही दिन बड़ी लकीर खींच गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा से उड़ी कइयों की नींद, कहा: देवभूमि की जनता का प्यार साथ लेकर जा रहा हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.