ETV Bharat / state

बिलासपुर में नलवाड़ी मेले का संशय हुआ खत्म, 17 मार्च को मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:50 PM IST

Nalwadi Fair Bilaspur News, नलवाड़ी मेला बिलासपुर न्यूज
फोटो.

17 मार्च को बिलासपुर के लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेला होने जा रहा है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेला कोविड नियमों के तहत आयोजित करवाया जाएगा.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में होने वाला नलवाड़ी मेले का संशय आखिरकार समाप्त हो गया. 17 मार्च को बिलासपुर के लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेला होने जा रहा है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेला कोविड नियमों के तहत आयोजित करवाया जाएगा.

17 मार्च को मेले का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा में शिरकत करेंगे. जिसके बाद मंत्री शोभायात्रा से लुहणू मैदान में आएंगे. उसके बाद लुहणू मैदान में पूजा-अर्चना करने के बाद मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ हो जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, उन्होंने बताया कि 23 मार्च को मेले के समापन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर पहुंच रहे हैं. इस सभी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपायुक्त ने बताया कि मेले का रोचक बनाने के लिए इस बार विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यतः इस बार पतंगबाजी होगी.

15 प्रकार की प्रदर्शनियां लगाने के आदेश

जिसमें बीकानेर से विशेषज्ञ बिलासपुर पहुंचने जा रहे हैं. यह विशेषज्ञ बिलासपुर में लोगों को निःशुल्क पतंगबाजी करवाना बताएंगे, साथ ही पतंगबाजी की बारिकियों के बारे अवगत करवाएंगे. इसी के साथ मेले में मत्स्य विभाग द्वारा 15 प्रकार की प्रदर्शनियां लगाने के आदेश किए गए हैं कि प्रदेश में पाई जाने वाली मच्छलियों के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाए. साथ ही मेले में इस बार मुख्य आकर्षक जीपलाइन होगी.

थर्मलस्केनिंग व सेनिटाइजेशन करवाई जाएगी

मेले में एडवेंचर गेम्स को भी तव्ज्जो दी गई है. जिसके तहत यह जीपलाइन करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मेले में रेडक्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर के माध्यम से कई कार्य किए जाएंगे. मेले में आने वाले लोगों की थर्मलस्केनिंग व सेनिटाइजेशन करवाई जाएगी.

उन्होंने यह भी साफ किया है कि मेले में हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रेनिंग करवाना संभव नहीं है, लेकिन जहां भी संभव होगा यह कार्य करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि आज शाम तक सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकार फाइलन करवा दिए जाएंगे. इस मौके पर उनके साथ एडीसी तोरूल एस रवीश मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- BREAKING: ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल, करीब आधे घंटे तक थमे रहे हिमालयन क्वीन के पहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.