ETV Bharat / state

रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हुए बिलासपुर के बाजार, बहनें जमकर कर रहीं खरीददारी

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:14 PM IST

बिलासपुर में स्वयं सहायता समूह की ओर से राखियों के स्टॉल लगाए गए हैं. यहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार चील की पत्तियों, सरसों के दाने, चावल, हल्दी, मौली, ऊन के धागे और फैंसी स्टोन (fancy stone) से बनी राखियों को काफी आकर्षक (Attractive) तरीके से सजाया गया था.

raksha bandhan 2021
raksha bandhan 2021

बिलासपुर: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर बिलासपुर में खूब तैयारियां हैं. शनिवार को बिलासपुर के बाजार रंग बिरंगी राखियों से सजे नजर आए. बहनों ने बाजार में आकर अपने भाईयों के लिए राखियों की खूब खरीदारी की. इस बार बाजार में 10 रुपये से 150 रुपये तक की राखी बिकी.

उधर, बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के पास राष्ट्रीय आजीविका मिशन (National Livelihood Mission) के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल से लोगों ने जमकर राखियों की खरीदारी की. यहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार चील की पत्तियों, सरसों के दाने, चावल, हल्दी, मौली, ऊन के धागे और फैंसी स्टोन (fancy stone) से बनी राखियों को काफी आकर्षक (Attractive) तरीके से सजाया गया था.

सरकारी कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने इन राखियों को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला मंजू देवी ने बताया कि यह राखियां महिलाओं ने स्वयं अपने हाथों से तैयार की हैं. इनमें सबसे अधिक मौली और चावलों का प्रयोग किया गया है. इन राखियों का मूल्य 10 रुपये से 40 रुपये तक रखा गया है. इन राखियों को खरीदने के लिए लोग काफी अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों से नहीं, हिमाचल में शादी-विवाहों से फैल रहा कोरोना : सीएम

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2021: शिमला के बाजार में रौनक, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.