ETV Bharat / state

हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा हुई खत्म, अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

author img

By

Published : May 26, 2023, 6:53 AM IST

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा हुई खत्म
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा हुई खत्म

हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा को समाप्त कर दिया गया है. कब की गई इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी और अब क्या होगा फायदा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा हुई खत्म

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब सालाना आय सीमा 50 हजार रुपए व ग्राम सभा के अनुमोदन की शर्त को खत्म कर दिया गया है. नियमों में आवश्यक संशोधन कर राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन/भत्ता में आवश्यक संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है. अब पात्र लोग ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से फार्म भरकर पेंशन के लिए विभाग के समक्ष आवेदन कर सकेंगे, जिसके साथ उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन संलग्न करना होगा कि वे सरकारी पेंशनधारक नहीं और न ही आयकरदाता हैं.

नोटिफिकेशन 11 मई को की गई जारी: राज्य की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद पेंशन के लिए तय सालाना आय को खत्म करने की घोषणा की थी, जिसकी नोटिफिकेशन 11 मई को सभी जिला कल्याण अधिकारियों को जारी कर दी गई है. पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदकों ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव के साथ फार्म संलग्र कर तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य था. साथ ही पेंशन के लिए आय सीमा भी पचास हजार रुपए निर्धारित थी.

दिव्यांग और बुजुर्गों की परेशानी खत्म: निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने के लिए काफी वक्त लग जाता था जिसके चलते दिव्यांगों व बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. नियमानुसार 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग, 70 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगजन और बीपीएल कैटेगरी के लिए ही सालाना आय व ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव की छूट थी, जबकि यह क्राइटेरिया विधवाओं, 70 प्रतिशत से कम दिव्यांग, 70 साल आयु वर्ग से नीचे के बुजुर्गों के लिए लागू था. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने सालाना आय सीमा व ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

बिलासपुर में 47,335 पेंशन धारक: जिला कल्याण अधिकारी रमेश चंद बंसल ने नोटिफिकेशन जारी होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत पात्र लोग पेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें विभाग की बेवसाईट या फिर किसी भी लोकमित्र केंद्र में जाकर ऑनलाईन फार्म भर सकेंगे. फार्म के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन संलग्र करना होगा कि वे सरकारी पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे और न ही आयकरदाता हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में 47335 पेंशन धारक हैं जिनमें 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर इस वर्ष खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए: सरवीण चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.